menu-icon
India Daily

स्टेडियम-एयरपोर्ट पर गिर रहे थे मिसाइस, विदेशी प्लेयर ने कहा-मैं दोबारा पाकिस्तान नहीं जाऊंगा, डर से बच्चों की तरह रोने लगे टॉम कुरेन

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण पीएसएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. पललगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लगातार हमले किए. कई शहर धमाकों से दहल गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PSL
Courtesy: Social Media

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल ने कभी भी क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं लौटने की कसम खाई, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन को जब एयरपोर्ट बंद होने की बात पता चली तो वे बच्चों की तरह रोने लगे. बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में ये खुलासा किया. 

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हो गए इसके कारण पीएसएल को रद्द कर दिया गया. पललगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लगातार हमले किए. कई शहर धमाकों से दहल गए. पीसीबी टूर्नामेंट को पाकिस्तान से यूएई शिफ्ट कराना चाह रहा था, लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पीसीबी को साफ मना कर दिया. 

जहां से हम निकले वहां 20 मिनट बाद मिसाइल हमला

पीएसएल में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों को संयुक्त अरब अमीरात ले जाया गया, जहां से उन्हें उनके कनेक्टिंग उड़ानों में बुक किया गया. लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा रहे रिशाद ने कहा कि यह जानकर बहुत बुरा लगा कि जिस हवाई अड्डे से उनका चार्टर विमान शनिवार को उड़ान भरा था, उस पर 20 मिनट बाद मिसाइल हमला हुआ. रिशाद ने क्रिकबज से कहा कि दुबई पहुंचने के बाद जब हमने सुना कि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही वहां मिसाइल हमला हुआ है. तो हम सब डर गए. 

'टॉम कुरेन बच्चों की तरह रोया': रिशाद

रिशाद ने कहा कि उनके लाहौर कलंदर्स टीम के साथी डेरिल मिशेल ने उनसे कहा कि वह दोबारा कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे. रिशाद ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी जैसे सैम बिलिंग्स, डेरिल मिशेल, कुशाल परेरा, डेविड वीसे, टॉम कुरेन सभी बहुत डरे हुए थे. दुबई में उतरते ही मिशेल ने मुझसे कहा कि वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे. टॉम कुरेन जब एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि एयरपोर्ट बंद हो गया. ये सुनते ही वह छोटे बच्चों की तरह रोने लगे. 

रिशाद ने यह भी खुलासा किया कि पीसीबी प्रमुख ने पीएसएल के शेष मैचों को कराची में आयोजित करने का प्रयास किया था, लेकिन सरकारी हस्तक्षेप के बाद इसे रोक दिया गया.