कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट दरों का खुलासा किया है. इस टूर्नामेंट में सबसे सस्ती टिकट 1,000 पाकिस्तानी रुपये (310 भारतीय रुपये) होगी. पीसीबी के एक आंतरिक दस्तावेज से यह जानकारी सामने आई है, जिसकी प्रति पीटीआई के पास है.
दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर का खुलासा नहीं किया गया है. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में आयोजित किए जाएंगे.
अन्य शहरों में टिकट की दरें
पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित होने वाले मैचों की न्यूनतम टिकट की कीमत 1,000 पाकिस्तानी रुपये तय की है। रावलपिंडी में होने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच की टिकट 2,000 पाकिस्तानी रुपये (620 भारतीय रुपये) और सेमीफाइनल मैच की टिकट 2,500 पाकिस्तानी रुपये (776 भारतीय रुपये) होगी।
वीवीआईपी और प्रीमियर दीर्घा टिकट
वीवीआईपी टिकट: सभी मैचों के लिए 12,000 पाकिस्तानी रुपये (3,726 भारतीय रुपये) और सेमीफाइनल के लिए 25,000 पाकिस्तानी रुपये (7,764 भारतीय रुपये).
प्रीमियर दीर्घा टिकट:कराची: 3,500 पाकिस्तानी रुपये (1,086 भारतीय रुपये), लाहौर: 5,000 पाकिस्तानी रुपये (1,550 भारतीय रुपये). रावलपिंडी (पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश) 7,000 पाकिस्तानी रुपये (2,170 भारतीय रुपये).
टिकट बिक्री से होने वाला राजस्व
आईसीसी के नियमों के अनुसार, मेजबान देश टिकट और हास्पिटेलिटी बॉक्स की बिक्री से होने वाली आमदनी रखता है. इसके अलावा, पीसीबी को आईसीसी से मेजबानी शुल्क भी मिलेगा. दुबई में भारत के मैचों के लिए मिलने वाली टिकट और हास्पिटेलिटी बॉक्स की रकम पीसीबी को मिलेगी. अमीरात क्रिकेट बोर्ड को मैदान के किराए और परिचालन लागत के रूप में भुगतान किया जाएगा.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)