नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में हार के साथ ही भारत के नाम पर कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए, जिसमें रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी हार शामिल है. भारत का क्लीन स्वीप होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर से मजे लिए हैं. उन्होंने जाफर का मजाक उड़ाया है और वॉन का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
भारत को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में भारत को 408 रनों से हार मिली और ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है. कोलकाता टेस्ट में इससे पहले 30 रनों से हार मिली थी. इसके बाद अब वॉन ने जाफर से मजे ले लिए हैं.
भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में मिली हार के बाद वॉन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "चिंता की कोई बात नहीं वसीम जाफर. मुझे पता है कि आप इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं."
Don’t worry @WasimJaffer14 .. I know how you are feeling .. #INDvSA
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 26, 2025Also Read
- 'गैरी कस्टर्न बनने आया था, ग्रेग चैपल बनकर रह गया...', टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद गंभीर के मीम्स वायरल
- 'चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता...', गौतम गंभीर ने हेड कोच से इस्तीफा देने से किया इनकार, BCCI की ओर फेंकी गुगली
- IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में हार का विलेन कौन? कप्तान ऋषभ पंत ने किस पर फोड़ा शर्मनाक हार का ठीकरा
ये पहला मौका नहीं, जब वॉन ने जाफर से मजे लिए हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बार टीम इंडिया की हार पर वसीम का मजाक उड़ाया है. हालांकि, जाफर भी इस मौके से नहीं चूकते हैं और वे भी मजाक वॉन से मजे लेते रहते हैं. इससे पहले एशेज में इंग्लैंड की हार के बाद जाफर ने वॉन का मजाक उड़ाया था.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ट्रेविस हेड ने 69 गेंदों पर शतक लगाया था और इसके बाद जाफर ने भी मजे ले लिए थे. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि आगे जाफर भी इसका करारा जवाब देंगे.
टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाना है.