भारत को कब-कब मिली टेस्ट में रनों के आधार पर बड़ी हारें?
Praveen Kumar Mishra
2025/11/26 14:04:25 IST
दूसरा टेस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला गया.
Credit: @BCCI (X)भारत का क्लीन स्वीप
इस मुकाबले में टीम इंडिया को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया का क्लीन स्वीप हो गया.
Credit: @BCCI (X)रनों के अंतर से मिली हार
ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत की टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से मिली हार के बारे में.
Credit: @BCCI (X)408 रनों से हार
गुवाहाटी में मिली 408 रनों की हार भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है.
Credit: @BCCI (X)2004 का मुकाबला
इससे पहले साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 342 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
Credit: @BCCI (X)पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला
पाकिस्तान के खिलाफ कराची में टीम इंडिया को 2006 में 341 रनों से हार मिली थी.
Credit: @BCCI (X)2007 का मुकाबला
मेलबर्न में साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार चौथे स्थान पर है. उस मुकाबले में भारत को 337 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
Credit: @BCCI (X)पुणे में हार
इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार शामिल है. 2017 में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
Credit: @BCCI (X)