LLC Winner 2023: लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 का खिताब मणिपाल टाइगर्स ने जीता है. इस टीम के कप्तान हरभजन सिंह थे. फाइनल मुकाबला सूरत के लालाभाई स्टेडियम में खेला गया, जिसमें यूनिवर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स टीमों के बीच रोमांचक जंग हुई, जिसमें हरभजन सिंह की टीम ने बाजी मारी जबकि सुरेश रैना की टीम को 5 विकेट से हार मिली.
यूनिवर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे, इस टारगेट को हरभजन सिंह की टीम 19 ओवरों में ही हासिल करके ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सुरेश रैना की टीम के लिए रिकी क्लार्क ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 80 रन बनाए थे. उनके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 36 गेंदों पर 64 रन ठोके. सुरेश रैना बैटिंग हीं नहीं उतरे. इन बल्लेबाजों के दम पर टीम 187 रनों तक पहुंच सकी थी.
Hip hip hurray! 🥳
— Legends League Cricket (@llct20) December 9, 2023
LLC Trophy finds a new home with the victorious @manipal_tigers after a dazzling win against the Urbanrisers! 🏆#LegendsLeagueCricket #LLCT20 #BossLogonKaGame pic.twitter.com/sMgj13fq0j
जब हरभजन सिंह की टीम 188 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने बढ़िया शुरुआत की. रॉबिन उथप्पा और वाल्टन ने पहले विकेट के लिए 7 ओवरों में 71 रन जोड़े. इसके बाद 9 रनों के भीतर अगले 2 विकेट गिराकर हैदराबाद ने मैच में वापसी की, लेकिन आखिर में एंजलो परेरा और Asela Gunaratne ने पार्टनरशिप की और मैच को हैदराबाद की टीम से कहीं ज्यादा दूर ले गए. 19 ओवरों में मणिपाल टाइगर्स ने यह मुकबला जीत लिया.
Urbanrisers put up a valiant fight, but it's Manipal Tigers who claim the 🏆#LLCT20 #LegendsLeagueCricket #BossLogonKaGame pic.twitter.com/qXUUFoJXMi
— Legends League Cricket (@llct20) December 9, 2023
फाइनल मुकाबले के हीरो मणिपाल टाइगर टीम के Asela Gunaratne रहे. जिन्होंने 29 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया.
Harbhajan Singh and the Manipal Tigers lift the Legends League Cricket trophy 🏆
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 10, 2023
(via @LLCT20) | #LLCT20 | #LLCOnStar pic.twitter.com/9BRBHe3H91
चैंपियन बनी मणिपाल टाइगर टीम के स्टार आलराउंड थिसारा परेरा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. उन्होंने 7 मैचों में 22.5 की औसत और 8.71 की बढ़िया इकॉनमी के साथ 8 विकेट लिए हैं. साथ ही बल्ले से भी कुछ मैचों में बढ़िया खेल दिखाया.
.@PereraThisara won the hearts with both bat & ball and is truly the legend of the league 😍👌🏻#LegendsLeagueCricket #LLCT20 #BossLogonKaGame pic.twitter.com/cmdB4PyF93
— Legends League Cricket (@llct20) December 9, 2023
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!