Lionel Messi Birthday Gift to Pm Modi: PM मोदी को 75वें जन्मदिन पर लियोनेल मेसी ने भेजा ये खास गिफ्ट

Lionel Messi Birthday Gift to Pm Modi: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर खास गिफ्ट दिया है. बता दें कि मेसी इसी साल भारत दौरे पर आने वाले हैं और इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Lionel Messi Birthday Gift to Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर दुनिया भर से उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं. इस खास मौके पर अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी ने भी पीएम मोदी को एक अनोखा तोहफा भेजकर सभी को चौंका दिया. मेसी ने अपने हस्ताक्षर वाला अर्जेंटीना नेशनल टीम की जर्सी भेजी, जो 2022 फीफा विश्व कप में उनकी जीत का प्रतीक है. 

लियोनेल मेसी ने पीएम मोदी के जन्मदिन को और भी यादगार बना दिया. मेसी के भारत दौरे के आयोजक सतद्रु दत्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस बताया कि मेसी ने 2022 विश्व कप की विजेता अर्जेंटीना टीम की एक साइन की हुई जर्सी पीएम मोदी को भेंट की है. यह जर्सी मेसी के भारतीय प्रशंसकों के प्रति प्यार और सम्मान का प्रतीक है. दत्ता ने यह भी कहा कि मेसी भारत में अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्साहित हैं और वह पीएम मोदी से मुलाकात की योजना भी बना रहे हैं.

भारत दौरे की तैयारियां

मेसी का भारत दौरा: मेसी के 'GOAT टूर ऑफ इंडिया 2025' की शुरुआत 13 दिसंबर को कोलकाता से होगी. इसके बाद वह दिल्ली और मुंबई जाएंगे, जहां अरुण जेटली स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होंगे. मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा, क्योंकि वह पहली बार दिल्ली और मुंबई में अपने प्रशंसकों से मिलेंगे.

नवंबर में फ्रेंडली मैच

इसके अलावा, मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना टीम नवंबर में भारत में एक अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैच खेलेगी. यह मैच केरल में होगा, हालांकि अभी शहर और विपक्षी टीम की घोषणा नहीं हुई है. यह दूसरा मौका होगा जब मेसी भारत की धरती पर फुटबॉल खेलेंगे. इससे पहले 2011 में उन्होंने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ मैच खेला था.

मेसी का भारत के प्रति लगाव

मेसी के इस खास तोहफे और भारत दौरे की योजना से साफ है कि वह भारतीय प्रशंसकों के प्रति खास लगाव रखते हैं. सतद्रु दत्ता ने बताया कि मेसी ने भारतीय प्रशंसकों के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं और वह भारत में अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्सुक हैं. मेसी का यह दौरा न केवल फुटबॉल प्रेमियों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा.