menu-icon
India Daily

राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे लक्ष्य श्योराण और भव्या त्रिपाठी, गुरुवार को फाइनल में दिखाएंगे दम

हरियाणा के गत चैंपियन लक्ष्य श्योराण और दिल्ली की भव्या त्रिपाठी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप की शॉटगन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को क्रमशः पुरुष और महिला ट्रैप फाइनल में प्रवेश कर लिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
LAKSHYA AND BHAVYA
Courtesy: X

नई दिल्ली: हरियाणा के गत चैंपियन लक्ष्य श्योराण और दिल्ली की भव्या त्रिपाठी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप की शॉटगन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को क्रमशः पुरुष और महिला ट्रैप फाइनल में प्रवेश कर लिया.

फाइनल में लक्ष्य और पृथ्वीराज के साथ अनुभवी जोरावर सिंह संधू भी शामिल होंगे. एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता शार्दुल विहान ने भी फाइनल में जगह बनाई और उन्होंने जूनियर वर्ग के फाइनल में भी क्वालीफाई किया.

लक्ष्य श्योराण का दबदबा

पुरुष क्वालीफिकेशन में 92 प्रतिभागियों के बीच लक्ष्य श्योराण ने शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने पहले दिन 75 में से 73 अंक बनाए और बुधवार को 25-25 शॉट्स के साथ कुल 125 में से 121 अंक जुटाए. हालांकि, यह स्थान तय करने के लिए उन्हें पृथ्वीराज टोंडईमान के साथ शूट-ऑफ का सामना करना पड़ा.16 शॉट्स के इस शूट-ऑफ में लक्ष्य ने अनुभवी पृथ्वीराज को मात देकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की.

फाइनल में लक्ष्य और पृथ्वीराज के साथ अनुभवी जोरावर सिंह संधू भी शामिल होंगे. एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता शार्दुल विहान ने भी फाइनल में जगह बनाई और उन्होंने जूनियर वर्ग के फाइनल में भी क्वालीफाई किया.

भव्या त्रिपाठी ने दिखाया दम

महिला क्वालीफिकेशन में भव्या त्रिपाठी ने 110 अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. पंजाब की राजेश्वरी कुमारी ने 114 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया. भव्या के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सबीरा हारिस और मध्य प्रदेश की श्रेष्ठा सिसोदिया भी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहीं.

फाइनल की तैयारी

पुरुष और महिला वर्ग के क्वालीफिकेशन में शीर्ष छह-छह निशानेबाज गुरुवार को फाइनल में अपना कौशल दिखाएंगे. यह मुकाबला कड़ी प्रतिस्पर्धा का गवाह बनेगा.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)