उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. किच्छा से कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे सौरभ बेहड़ पर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घायल सौरभ को आनन-फानन में रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सौरभ बेहड़ देर शाम किसी निजी काम से घर से निकले थे और उन्होंने परिवार को बताया था कि वे आवास विकास चौकी जा रहे हैं. रास्ते में बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
हमले के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सौरभ बेहड़ को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. अस्पताल प्रशासन उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है. घटना की खबर फैलते ही कांग्रेस नेताओं और समर्थकों की अस्पताल में भीड़ लग गई.
सौरभ बेहड़ सिर्फ विधायक के बेटे ही नहीं, बल्कि रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 39 से पार्षद भी हैं. वे स्थानीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इसी कारण इस हमले को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है, हालांकि फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही आवास विकास चौकी पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. हमलावरों की पहचान और हमले की वजह जानने के लिए कई पहलुओं पर जांच की जा रही है.
इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि जब एक जनप्रतिनिधि के बेटे पर खुलेआम हमला हो सकता है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या हाल होगा.
तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उनका बेटा चौकी जाने की बात कहकर घर से निकला था और रास्ते में उस पर हमला कर दिया गया. उन्होंने इसे निंदनीय घटना बताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को दोषियों को जल्द पकड़ना चाहिए.
घटना के बाद रुद्रपुर और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है.