menu-icon
India Daily
share--v1

जानें कौन है भारत का शाहीन अफरीदी जो रोहित-कोहली की करा रहा प्रैक्टिस, विश्वकप से पहले टीम ने निकाला तोड़

Aniket Choudhary: आने वाले एशिया कप और विश्व कप को लेकर भारतीय टीम ग्राउंट में नेट पर खूब पसीना बहा रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान को लेकर विशेष तौर पर तैयारी कर रहे हैं.

auth-image
Suraj Tiwari
जानें कौन है भारत का शाहीन अफरीदी जो रोहित-कोहली की करा रहा प्रैक्टिस, विश्वकप से पहले टीम ने निकाला तोड़

नई दिल्ली : आने वाले एशिया कप और विश्व कप को लेकर भारतीय टीम ग्राउंट में नेट पर खूब पसीना बहा रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान को लेकर विशेष तौर पर तैयारी कर रहे हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से भिड़ने के लिए भारतीय टीम ने एक तोड़ निकाला है. भारत में घरेलू टूर्नामेंट में राजस्थान की ओर से खेलने वाले अनिकेत चौधरी भारत के शाहीन अफरीदी के तौर पर उभरे हैं.

पाकिस्तानी गेंदबाजी का निकला तोड़

2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भारतीय टीम ने पाकिस्तानी गेंदबाजी का विकल्प निकाल लिया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा नेट पर राजस्थान की ओर से खेलने वाले अनिकेत चौधरी के गेंद पर खेलते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान टीम की सबसे मजबूत ताकत उसकी बॉलिंग मानी जाती है. उसी का तोड़ अब भारतीय टीम ने निकाला है.

इनस्विंग करते हैं बॉलिंग

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी इस समय भारतीय खिलाड़ियों की विशेष तौर पर तैयारी कराने में लगे हैं. अनिकेत अपने बॉलिंग में इनस्विंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी इनस्विंग गेंदबाजी करते हैं. इसी वजह से भारतीय बल्लेबाजों को अनिकेच चौधरी की गेंद से प्रैक्टिस करने पर आने वाले एशिया कप और विश्व कप में फायदा मिलने वाला है.

इसे भी पढे़ं-  National Sports Day: 29 अगस्त को इस वजह से मनाया जाता है नेशनल स्पोर्ट्स डे, इसी दिन दिए जाते हैं ये सभी अवार्ड्स