menu-icon
India Daily

'देश मेरी बेटी से ऊपर है..', इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आखिर ऐसा क्यों बोले थे केएल राहुल

KL Rahul: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा बयान दिया था. वे देश के लिए अपनी बेटी को छोड़कर सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड पहुंचे, ताकि तैयारी कर सकें.

KL Rahul
Courtesy: Social Media

KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का आगाज अच्छा नहीं रहा. लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे सीरीज में वह 0-1 से पीछे हो गया. 

इस हार के बावजूद भारत के लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरी पारी में शतक जड़ा और अपनी फॉर्म का परिचय दिया. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने राहुल के एक बड़े त्याग के बारे में खुलासा किया, जिसने उनके देश के प्रति समर्पण को दर्शाया.

इंग्लैंड में जल्दी पहुंचने का फैसला

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया. इस मैच में उन्होंने शतक लगाकर अपनी तैयारियों को और मजबूत किया. हेमंग बदानी ने बताया कि राहुल का यह कदम उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बदानी ने कहा कि राहुल ने कहा था कि वह जल्दी इंग्लैंड जाना चाहते हैं ताकि वहां की परिस्थितियों में ढल सकें और टीम के साथ समय बिता सकें. यह उनके इरादों और देश के लिए खेलने की भूख को दिखाता है.

बेटी से दूरी, देश को प्राथमिकता

राहुल के इस फैसले की सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने अपनी नवजात बेटी एवारा को अपने साथ नहीं ले जाने का कठिन निर्णय लिया. एक युवा पिता के लिए यह बहुत बड़ा त्याग था. बदानी ने इस बारे में कहा कि राहुल ने देश को अपनी बेटी से भी ऊपर रखा.

उन्होंने कहा, "राहुल ने कहा, 'मेरे लिए देश मेरी बेटी से ऊपर है.' यह एक बड़ा फैसला था. वह आसानी से कह सकते थे कि मैं अनौपचारिक मैच नहीं खेलूंगा और सीधे टेस्ट सीरीज में उतरूंगा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया." यह उनके देश के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी को दर्शाता है.

सीनियर बल्लेबाज के रूप में जिम्मेदारी

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने भारतीय बल्लेबाजी की कमान संभाली. बदानी ने बताया कि राहुल ने टेस्ट सीरीज से पहले कहा था, "मैं इस टीम की परवाह करता हूं और मैं यहां रहना चाहता हूं."