नई दिल्ली: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लिया है. फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त को बड़ी जिम्मेदारी दी है. अब अभिषेक नायर केकेआर के हेड होंगे. उन्हें हेड कोच नियुक्त कर लिया गया है. इससे पहले उनकी टीम के लिए असिस्टेंट कोच की भूमिका को अदा कर रहे थे.
तीन साल तक टीम के साथ रहे चंद्रकांत पंडित अब केकेआर से अलग हो गए हैं. पंडित के कार्यकाल में केकेआर ने 2024 में दस साल बाद आईपीएल खिताब जीता था. यह पंडित के कोचिंग करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. घरेलू क्रिकेट में भी पंडित ने मध्य प्रदेश और विदर्भ जैसी टीमों को रणजी ट्रॉफी दिलाई थी, जिससे उनकी रणनीतिक कुशलता साबित हुई.
हालांकि, 2025 का सीजन केकेआर के लिए निराशाजनक रहा. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही. लगातार हार और रणनीतिक कमियां उजागर हुईं, जिसके बाद फ्रेंचाइजी प्रबंधन ने बदलाव की राह चुनी. पंडित का अलग होना टीम के लिए नई शुरुआत का संकेत है.
अभिषेक नायर को हेड कोच बनाने का फैसला केकेआर के भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में है. नायर पहले मुंबई इंडियंस के साथ सहायक कोच रह चुके हैं और युवा खिलाड़ियों को निखारने में माहिर हैं. उनकी आक्रामक रणनीति और आधुनिक कोचिंग शैली टीम को नई ऊर्जा दे सकती है.
रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा के बीच काफी गहरी दोस्ती है जिसमें जब टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ऐलान किया गया था तो उसमें नायर को असिस्टेंट कोच की भूमिका दी गई थी. हालांकि उनका ये कार्यकाल काफी छोटा रहा जिसके पीछे टीम इंडिया का लगातार खराब प्रदर्शन बड़ी वजह बना. इसके बाद आईपीएल 2025 सीजन के बीच में अभिषेक नायर फिर से केकेआर के कोचिंग सेटअप का हिस्सा बने थे. रोहित जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज के लिए जाने वाले थे तो उससे पहले उन्होंने मुंबई अभिषेक नायर की देखरेख में इस दौरे के लिए बल्लेबाजी अभ्यास किया था.