menu-icon
India Daily

एमएस धोनी की बायोपिक देखकर पाकिस्तानी ने नौकरी छोड़ चुना क्रिकेट, अब इंटरनेशनल मैचों में धमाल मचाने को तैयार

एमएस धोनी की बायोपिक को देखकर एक पाकिस्तानी को इस तरह से प्रेरणा मिली कि उसने अपनी नौकरी छोड़ दी. इसके बाद क्रिकेट खेलने लगा और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार हैं.

MS Dhoni
Courtesy: @edgeandgonee (X)

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसी कहानियां हैं जो फिल्मों से कम नहीं लगतीं. एक पाकिस्तानी युवा क्रिकेटर की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही हो गई. उसने अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी और फिर से गेंद-बल्ले के मैदान पर लौट आया. वजह थी महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म. 

अब वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कगार पर है. आइए जानते हैं इस प्रेरक सफर की पूरी कहानी. 27 साल के उस्मान तारिक एक मिस्ट्री स्पिनर हैं. उनका बॉलिंग स्टाइल इतना अनोखा है कि लोग हैरान रह जाते हैं. लेकिन सफलता की राह आसान नहीं थी. 

मौका नहीं मिलने पर निराश हो गए थे तारिक

पाकिस्तान में मौके न मिलने से तारिक इतने हताश हो गए कि उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया. वे दुबई चले गए और वहां एक खरीदारी कंपनी में सेल्समैन की नौकरी शुरू कर दी. जिंदगी सामान्य चल रही थी लेकिन दिल में कहीं क्रिकेट के लिए जुनून दबा हुआ था.

फिल्म ने जगाया नया जुनून

एक दिन दुबई में तारिक ने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म देखी. धोनी की मेहनत, संघर्ष और कभी हार न मानने की कहानी ने उन्हें झकझोर दिया. फिल्म खत्म होते ही तारिक के मन में पुराना जज्बा जाग उठा. उन्होंने फैसला किया कि क्रिकेट को एक आखिरी मौका देंगे. 

अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर वे पाकिस्तान वापस लौट आए. फिर शुरू हुआ कड़ा अभ्यास. मैदान पर घंटों पसीना बहाया और लीग मैचों में खुद को साबित करने का मौका तलाशा.

लीग में मचाया धमाल

तारिक का मेहनत रंग लाई. 2025 के कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में उन्हें खेलने का अवसर मिला. यहां उन्होंने कमाल कर दिखाया. पूरे टूर्नामेंट में 20 विकेट चटकाए और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. 

उनसे आगे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर थे. इस शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तानी सेलेक्टर्स की नजरें उन पर टिका दीं. अब तारिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान स्क्वाड में शामिल हो चुके हैं. इंटरनेशनल डेब्यू बस एक कदम दूर है.

बॉलिंग ऐक्शन पर उठे सवाल

तारिक की सफलता के बीच उनकी बॉलिंग पर विवाद भी हुआ. 2024 की पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उनके ऐक्शन को पहले अवैध माना गया. लेकिन लाहौर में बायोमकैनिकल टेस्ट के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई.

तारिक बताते हैं कि जन्म से उनकी दाहिनी कोहनी में दो कोने हैं इसलिए ऐक्शन थोड़ा अलग लगता है. यह कोई गलत तरीका नहीं बल्कि प्राकृतिक है.