menu-icon
India Daily

6,6,4,6,6,0,4, खलील अहमद ने फेंका IPL 2025 का सबसे महंगा ओवर, Video में देखिए रोमारियो शेफर्ड ने कैसे कूटा

Romario Shepherd and  Khaleel Ahmed IPL 2025: चेन्नई के गेंदबाज खलील अहमद ने आईपीएल के इस सीजन का सबसे महंगा ओवर फेंका है. रोमारियो शेफर्ड ने उनके एक ओवर में 33 रन कूटे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Khaleel Ahmed bowled the most expensive over of IPL 2025 Watch how Romario Shepherd hit
Courtesy: Social Media

Romario Shepherd and  Khaleel Ahmed IPL 2025: खलील अहमद के नाम IPL 2025 में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन का सबसे महंगा ओवर फेंका है.. आरसीबी और चेन्नई के बीच 3 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रोमारियो शेफर्ड ने उनकी खूब कुटाई की. एक ओवर में उनके 33 रन जड़ डाले. रोमारियो की आंधी में खलील अहमद कहीं टिके ही नहीं. 

आरसीबी के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19वें ओवर में खलील अहमद की गेंदबाजी पर जमकर धुनाई की. उन्होंने इस ओवर में 33 रन ठोक डाले, जो इस सीजन का सबसे महंगा ओवर बन गया.यह ओवर टूर्नामेंट के सभी संस्करणों में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे महंगा ओवर था.

इस तरह रोमारियो शेफर्ड ने की खलील अहमद की धुनाई

  1. 18.1: शेफर्ड ने मिडविकेट के ऊपर से जबरदस्त छक्का उड़ाया.
  2. 18.2: फुल गेंद को उन्होंने सीधे ग्राउंड के नीचे एक और छक्के के लिए भेजा.
  3. 18.3: धीमी ऑफ-कटर पर बल्ले का किनारा लगा और गेंद लक के साथ चार रन के लिए चली गई.
  4. 18.4: खलील की फुलटॉस गेंद को शेफर्ड ने फिर से बाउंड्री के पार छक्के के लिए उड़ा दिया.  
  5. 18.5: नो-बॉल पर शेफर्ड ने पॉइंट के ऊपर से ताकतवर छक्का जड़ा. फ्री-हिट गेंद पर कोई रन नहीं बना.  
  6. 18.6: ओवर की आखिरी गेंद स्लॉट में थी, जिसे शेफर्ड ने लॉन्ग-ऑफ के ऊपर टॉप टियर में छक्के के लिए उड़ा दिया.

शेफर्ड ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 53 रन बनाए.

आईपीएल में सबसे महंगे ओवर का रिकार्ड पी. परमेश्वरन के नाम है, जिन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरला की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 37 रन दिए थे.

खलील ने आखिरकार अपने 3 ओवरों में 65 रन दिए - जो आईपीएल इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा अब तक का सबसे ज्यादा है. इस सीजन की शुरुआत में, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवरों में 76 रन देकर सबसे महंगा स्पेल दर्ज किया था.

Topics