टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बार-बार दगा दे रही है. खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड ने भारत को घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया. हालांकि टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट जीता, लेकिन खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण टीम को चार में से तीन टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 3-1 से हार गई.
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर तो सवाल उठ ही रहे हैं, लेकिन कोचिंग स्टाफ और उनकी भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत को बैटिंग कोच की तलाश है, ऐसे में केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट के जवाब में अपना नाम उपलब्ध कमेंट करके आगे बढ़ाया.
पीटरसन का शानदार रिकॉर्ड
पीटरसन इंग्लैंड के लिए आधुनिक युग के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. 104 टेस्ट मैचों में उन्होंने 47.29 की औसत से 8181 रन बनाए, 136 वनडे मैचों में उन्होंने 40.73 की औसत से 4440 रन बनाए और 37 टी20 मैचों में उन्होंने 37.94 की औसत से 1176 रन बनाए.
'कोचिंग स्टाफ क्या कर रहे थे?
सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ की आलोचना की है, क्योंकि उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा 1-3 से हार गया. भारतीय क्रिकेट टीम के ज़्यादातर खिलाड़ियों की आलोचना की गई है, वहीं गावस्कर ने कोचों पर भी उंगली उठाई है. राहुल द्रविड़ से भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने के बाद गौतम गंभीर ने अभिषेक नायर को बैटिंग कोच, रेयान टेन डोशेट को फील्डिंग कोच और मोर्ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाया है.