IND vs BAN Kanpur Test Day 5: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क में चल रहा है. भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. पहली पारी में 233 रन बनाने के बाद वो दूसरी पारी में महज 145 रनों पर सिमट गई है. भारत को जीत के लिए 95 रनों का टारगेट मिला है. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में आर अश्विन ने 3, रवींद्र जडेजा ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 3 और आकाशदीप ने 1 शिकार किया. नीचे जानिए पिछले 4 दिनों में क्या-क्या हुआ?
Middle stump out of the ground! 🎯
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
An absolute Jaffa from Jasprit Bumrah to wrap the 2nd innings 🔥
Bangladesh are all out for 146
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TwdJOsjR4g
कानपुर टेस्ट में डे बाय डे दिन क्या-क्या हुआ?
पहला दिन- कुल 35 ओवर का खेल हुआ था, बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 103 रन बनाए थे.
दूसरा दिन और तीसरा- बारिश के चलते दो दिन खेल रुका रहा. इस दौरान एक भी गेंद नहीं फेंकी गई.
चौथा दिन- इस दिन थोड़ा देर से शुरू हुआ. बांग्लादेश को भारत ने 233 रनों पर समेट दिया.
चौथे दिन और क्या हुआ- टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 285 रन पर पारी घोषित की. लिहाजा 52 रनों की लीड मिली और दिन खत्म होने तक रोहित सेना ने 26 रनों पर 2 विकेट खो दिए थे.
5वें दिन क्या हुआ?- 5वें दिन भारत ने कमाल की गेंदबाजी की. बांग्लादेश ने 26/2 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई और उसने 120 रनों में अपने 9 विकेट खो दिए. भारत को 95 रनों का टारगेट मिला है.
There is no stopping @imjadeja today 💪💪
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
Picks up his third and this time it is Shakib Al Hasan, who departs for a duck.
Live - https://t.co/JBVX2gyyPf………… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RHhbIqXZSM
दोनों देशों की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.