वर्ल्ड कप से पहले केन विलियमसन ने किया संन्यास का ऐलान, टी20 फॉर्मेट को कहा अलविदा
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमयन ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, वे वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने रविवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. वे अब इस फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे. यह फैसला अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आया है. विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2575 रन बनाए हैं, जिनमें 18 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन रहा है.
35 साल के विलियमसन ने कहा कि अब सही समय है कि वे पीछे हटें और नए खिलाड़ियों को मौका दें. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे. इसका कारण दिसंबर में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर ध्यान देना है.
केन विलियमसन ने संन्यास को लेकर दिया बयान
विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा, "मैं लंबे समय से इस फॉर्मेट का हिस्सा रहा हूं और मुझे इससे बहुत यादें मिली हैं. अब मेरे और टीम दोनों के लिए सही वक्त है. इससे टीम को आगे की सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्पष्टता मिलेगी."
उन्होंने टीम में मौजूद युवा प्रतिभा की तारीफ की. बोर्ड के बयान में वे बोले, "टीम में बहुत सारे टी20 टैलेंट हैं. अब इन खिलाड़ियों को मौका देकर वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना जरूरी है. मिचेल सैंटनर एक शानदार कप्तान हैं. अब टीम का भविष्य इन्हीं पर है और मैं दूर से सपोर्ट करूंगा."
करियर के मुख्य आंकड़े और उपलब्धियां
विलियमसन ने 2011 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वे 75 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में ब्लैककैप्स ने 2016 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेला. 2021 में टीम फाइनल तक पहुंची लेकिन दुबई में ऑस्ट्रेलिया से हार गई.
अन्य फॉर्मेट में भविष्य
विलियमसन ने साफ किया कि वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे. उनका फोकस अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर है, जो 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगी.
वे बोले, "ब्लैककैप्स टीम मेरे लिए बहुत खास है. मैं खुद को पूरी तरह टीम को देना चाहता हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक सफर है और मुझे यह पसंद है." विलियमसन का यह फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बड़ा बदलाव है. अब टीम नए कप्तान और खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ेगी.