नई दिल्ली : बीबीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 14 दिसंबर को हुआ था. इसके बाद 14 दिनों में कई लोगों ने इस लीग में अपना जादू भिखेरा. उनमें से ही एक खिलाड़ी जिसकी चर्चा लगातार हो रही है, वह और को नहीं भारत में जन्मा युवक है. नाम जेरसिस वाडिया इन्होंने बीबीएल के स्टेज पर तूफानी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ एक ओवर में 24 रन भी शामिल थे.
2025-26 सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए इन्होंने एक उभरते हुए सितारे के रूप में अपनी पहचान बनाई. भले ही नतीजा एडिलेड के पक्ष में नहीं गया, लेकिन वाडिया की विस्फोटक पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है, जिससे वह ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में सबसे रोमांचक उभरते टैलेंट में से एक बन गए हैं.
24 साल का ऑलराउंडर
जेरसिस वाडिया ने रविवार को द गाबा में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच BBL 2025-26 के मैच में शानदार बैटिंग करके बिग बैश लीग के मंच पर अपनी पहचान बनाई और पूरी क्रिकेट दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. 24 साल के इस ऑलराउंडर ने अपने दूसरे ही BBL मैच में हाई-प्रेशर चेज़ में वो कर दिखाया जो कई दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर पाते.
वाडिया ने सिर्फ़ 16 गेंदों पर 34 रन बनाए. उनकी पारी का मुख्य आकर्षण 15वां ओवर था जिसमें 24 रन बने, जब इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने जैक वाइल्डरमुथ की गेंदों पर लगातार तीन छक्के और फिर एक चौका लगाया, जिससे मैच का रुख पूरी तरह बदल गया और दर्शकों में जोश भर गया.
यह हैं उभरते सितारे वाडिया
3 दिसंबर, 2001 को भारत में जन्मे वाडिया ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बड़ौदा के लिए एज-ग्रुप क्रिकेट खेला था. मुंबई से आने वाले भारतीय विरासत वाले परिवार में पले-बढ़े, जहां उनके माता-पिता अभी भी रहते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज, वाडिया कोविड-19 महामारी से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स के U19s प्रोग्राम का हिस्सा बने, जिसने उनकी शुरुआती प्रगति को रोक दिया.
वह एडिलेड लौट आए और धीरे-धीरे साउथ ऑस्ट्रेलियन प्रीमियर क्रिकेट के जरिए अपने करियर को फिर से बनाया. 2022-23 सीजन से वाडिया ने एडिलेड, ईस्ट टॉरेंस और टी ट्री गली जैसे क्लबों के लिए खेला है और टॉप लेवल पर मौके का इंतज़ार करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
एलेक्स कैरी का रिप्लेसमेंट
यह मौका 2025-26 की गर्मियों में आया जब वाडिया को एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी के लोकल रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया, जो अभी एशेज में खेल रहे हैं.
इस लेफ्ट-हैंडर ने 23 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ BBL में डेब्यू किया, लेकिन उनका प्रदर्शन शांत रहा और वह हैरिस रउफ के हाथों आउट होने से पहले सिर्फ सात रन बना पाए.