नई दिल्ली: बिग बैश लीग (BBL) के 2025-26 सीजन में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. वे लीग के इतिहास में 150 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
यह उपलब्धि उन्होंने मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच हुए मुकाबले में हासिल की. मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी हमेशा से टी20 क्रिकेट की शान रही है और इस बार भी उन्होंने अपनी ताकत दिखाई.
सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में मेलबर्न स्टार्स को 129 रनों का लक्ष्य मिला था. मैक्सवेल ने सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 39 रन ठोक डाले. इस पारी में उन्होंने डैनियल सैम्स की गेंद पर एक विशाल छक्का जड़ा, जो स्टेडियम की छत पर जा लगा.
यही छक्का उनका BBL करियर का 150वां छक्का था. इसके बाद वे 151 छक्कों के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उनकी इस तेज पारी की बदौलत स्टार्स ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत दर्ज की.
BBL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस लिन के नाम है. लिन ने अब तक 220 छक्के जड़े हैं और वे काफी आगे हैं. मैक्सवेल अब दूसरे नंबर पर हैं, जबकि अन्य बल्लेबाज काफी पीछे हैं.
मैक्सवेल की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वे न सिर्फ बड़े शॉट खेलते हैं बल्कि टीम को मुश्किल स्थितियों से भी निकालते हैं. उनकी स्ट्राइक रेट और पावर हिटिंग उन्हें दुनिया के बेहतरीन टी20 खिलाड़ियों में शुमार करती है.
104 METRES 😳
— KFC Big Bash League (@BBL) December 28, 2025
Glenn Maxwell hits the ball on the roof to bring up his 150th Big Bash SIX! #BBL15 pic.twitter.com/XoDdmKAJTV
ग्लेन मैक्सवेल मेलबर्न स्टार्स के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं. वे टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अकेले दम पर मैच जिताए हैं. BBL में उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, जैसे तेज पारियां और बड़े स्कोर. इस सीजन में भी उनकी फॉर्म शानदार है और स्टार्स की जीत में उनका बड़ा योगदान रहा है.
प्रशंसक उन्हें 'बिग शो' कहकर पुकारते हैं क्योंकि मैदान पर वे हमेशा कुछ बड़ा करते हैं. यह उपलब्धि मैक्सवेल के करियर का एक और सुनहरा अध्याय है. आने वाले मैचों में वे और छक्के लगाकर लिन के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं. BBL प्रशंसकों के लिए मैक्सवेल की बल्लेबाजी देखना हमेशा रोमांचक रहता है.