बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी. 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले दिग्गज अभिनेता के लिए आज शाम देओल परिवार ने खास प्रेयर मीट का आयोजन किया है. ये इवेंट 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नाम से बुलाया गया है, जो उनकी जिंदगी को जश्न की तरह याद करने का मौका देगा.
इनवाइट कार्ड में युवा धर्मेंद्र की एक प्यारी सी फोटो लगी है, जो उनके चेहरे पर बिखरी मुस्कान को दिखाती है. कार्ड पर लिखा है- 'धर्मेंद्र: 8 दिसंबर 1935 से 24 नवंबर 2025'. प्रेयर मीट मुंबई के ताज लैंड्स एंड, बांद्रा के सी-साइड लॉन में शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक चलेगी. परिवार ने सोशल मीडिया पर ये इनवाइट शेयर किया, जिसमें दोस्तों, रिश्तेदारों और इंडस्ट्री वालों को बुलाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्पेशल इवेंट में सिंगर सोनू निगम धर्मेंद्र जी के मशहूर गाने गाएंगे. 'यारों के यार' के फेवरेट सॉन्ग्स सुनकर सबकी आंखें नम हो जाएंगी. बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे पहुंचने वाले हैं, जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान. उनके निधन के बाद से ही स्टार्स लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
VIDEO | Mumbai: Preparations underway at a hotel in Bandra for a prayer meet being organised to pay tributes to veteran actor Dharmendra.#MumbaiNews #Dharmendra
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/gaYkbHOYMJ— Press Trust of India (@PTI_News) November 27, 2025Also Read
हेमा मालिनी ने तो एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें कहा कि धर्म जी उनके लिए सब कुछ थे- पति, दोस्त, गाइड और शायर. धर्मेंद्र का निधन उम्र से जुड़ी बीमारियों की वजह से हुआ. वो हाल ही में ब्रेच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पर रिकवर कर रहे थे. 31 अक्टूबर को सांस की तकलीफ हुई थी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें स्टेबल बताया था. फिर भी 24 नवंबर को मुंबई के अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली.
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार पवन हंस क्रेमेटोरियम में हुआ, जहां सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल जैसे परिवार वाले मौजूद थे. धर्मेंद्र की लाइफ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसी थी. 60 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्में कीं. 'शोले' में वीरू का रोल तो अमर हो गया. हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी यादगार बन गई थी.
सनी और बॉबी को स्टार बनाने वाले पापा ने कभी सादगी नहीं छोड़ी. पॉलिटिक्स में भी रहे, बीजेपी से सांसद बने. पद्म भूषण से सम्मानित आज की ये प्रेयर मीट उनके फैंस के लिए आखिरी मौका है, जहां वो उनके संघर्ष और सक्सेस को याद करेंगे. हेमा जी और परिवार को हिम्मत देने वाली मैसेज की बाढ़ आ गई है. धर्मेंद्र जी की विरासत उनकी फिल्मों में जिंदा रहेगी. 'इक्कीस' जैसी आखिरी फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी, जिसमें अमिताभ के पोते अगस्त्य नंदा के साथ हैं.