menu-icon
India Daily

'मुझे पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम', जय शाह ने 'हिटमैन' को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

Jay Shah Prediction: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में कप्तानी करेंगे. इस दौरान उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा 'भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल जीतेगी.'

auth-image
India Daily Live
Rohit Sharma
Courtesy: Twitter

Jay Shah Prediction: टीम इंडिया ने हाल में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए पूरे 17 साल बाद ये खिताब जीता. इस विश्व कप को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई थी, उन्होंने पहले ही कहा था कि 'बारबाडोस के मैदान पर रोहित शर्मा भारत का झंडा गाड़ेंगे. जब टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया तो बारबाडोस के मैदान पर झंडा भी गाड़ा था. अब एक बार फिर जय शाह ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.



जय शाह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल जीतेगी. जय शाह के इस बयान से साफ हो चुका है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. इस बार चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान में होनी है, जिसमें 50 ओवर्स का फॉर्मेट लागू होगा. रोहित टी20 को अलविदा कह चुके हैं, इसलिए अब उनका पूरा फोकस टेस्ट और वनडे पर ही है.

जय शाह का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा 'टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं. बीते एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था. जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हारे. नवंबर 2023 में दस जीत के बाद हम दिल जीते, लेकिन कप नहीं जीत पाए.'

WTC फाइनल और चैम्पियंस ट्रॉफी, हम दोनों टूर्नामेंट जीतेंगे

जय शाह ने अपनी भविष्यवाणी को याद करते हुए कहा 'मैंने राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा भी गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया. इस जीत में आखिरी पांच ओवर का बहुत बड़ा योगदान था. इस योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इस जीत के बाद अगला पड़ाव है WTC फाइनल और चैम्पियंस ट्रॉफी. मुझे पूरा भरोसा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इस दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे.'

क्या है रोहित शर्मा का अगला मिशन?

दरअसल, टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा का पहला मिशन चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 है. जिसमें वो खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके बाद जून 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भी वो भारत को जीत दिलाना चाहेंगे. इस फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दमदार खेल दिखाना होगा.