menu-icon
India Daily

'बतौर कप्तान तुमने क्या किया, सिर्फ चेहरा छिपाने', शान मसूद पर भड़का ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

Ahmed Shehzad Targeted Shan Masood: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में 10 विकेट से बड़े अंतर से हराकर इतिहास रचा. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की पाकिस्तान पर यह पहली जीत थी, जो ऐतिहासिक रही. अपने घर में शर्मनाक हार के चलते पाकिस्तान टीम फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के निशाने पर है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Ahmed Shehzad
Courtesy: Twitter

Ahmed Shehzad Targeted Shan Masood: बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक बन रहा है. पहले फैंस ने गुस्सा निकाला अब पाकिस्तानी क्रिकेटर भी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद ने कप्तान मसूद को रावलपिंडी में मिली शर्मनाक हार का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मसूद की कप्तानी, उनकी रणनीति और पर्सनल परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए हैं.

पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने मसूद की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शहजाद ने यहां तक कह दिया कि मसूद को टेस्ट क्रिकेट की बेसिक समझ ही नहीं है.

शहजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में इस बात पर भी चिंता जाहिर की है कि अब फैंस भी पाकिस्तान के क्रिकेट को देखने में रुचि खो रहे हैं. अहमद शहजाद ने कहा "जब भी पाकिस्तान का मैच होता है, लोग अपने टीवी बंद कर देते हैं. यह मैं आपको जनता के नजरिए से बता रहा हूं. अगर आप लोगों के पास जाएंगे, तो आप समझ जाएंगे कि वे क्या कह रहे हैं.



शहजाद ने मसूद के बारे में क्या-क्या कहा

शहजाद ने मैच के दौरान मसूद के फैसलों की निंदा की. उन्होंने कहा 'अब आप पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं, लेकिन आपके विजन के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. आपकी प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई समझ नहीं है. आप पिच को पढ़ भी नहीं पाए. आपने स्पिनर नहीं खिलाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने चौथे तेज गेंदबाज के साथ खिलाड़ियों के कार्यभार को प्रबंधित करने के बारे में जो बहाने दिए, वे गलत थे. हम जिस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, आपने उसे गलत तरीके से समझाया.



शहजाद ने कप्तानी के पर्सनल परफॉर्मेंस पर भी सवाल दागा. उन्होंने कहा आपकी अपनी परफॉर्मेंस कुछ नहीं है. कोई लीडरशिप स्किल्स आपने दिखाई नहीं, यह पूरी तरह से मैच के अंदर है. समझ आती है आपके गेंदबाजों ने परफॉर्मेंस नहीं किया, उनका कैलिबर यही है. बैटर भी पांचवे दिन बुरा खेले, उनका कैलिबर यही है. आप ने भी एक लीडर के रूप में कुछ नहीं किया.

जब आपको पास खुद नॉलेज नहीं तो टीम को कैसे चलाओगे

शहजाद ने टेस्ट क्रिकेट में नॉलेज और रणनीतिक सोच के महत्व पर जोर देते हुए कहा टेस्ट क्रिकेट में, पर्याप्त समय और करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन इसके लिए आपको नॉलेज की जरूरत है. आपको होशियार होने की नीड है. आपको अपने खिलाड़ियों के माध्यम से उन्हें इंप्लीमेंट करने की जरूरत है. यदि आपके पास खुद नॉलेज नहीं है तो आप खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कैसे करेंगे? जब कुछ छोटी सफलताएं मिलती हैं, जैसे कि एक छोटी साझेदारी, तो आप मजबूत निर्णय लेना शुरू कर देते हैं, अनावश्यक रूप से क्षेत्ररक्षकों को इधर-उधर घुमाते हैं, यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि आप कुछ कर रहे हैं.

अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहे हैं

शहजाद ने मसूद का पूरी तरह टारगेट किया और कहा एक कप्तान के रूप में आप बस अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. समस्या यह है कि हर निर्णय के पीछे एक तरीका होता है, और आपको वह तरीका नहीं पता, हम जानते हैं कि आपको नहीं पता, फिर भी आप पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं.