menu-icon
India Daily

जैनिक सिनर बने चैंपियन, कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता विंबलडन 2025 का खिताब

यह सिनर का पहला विंबलडन खिताब है और इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम हासिल किया. फाइनल मुकाबले में सिनर ने अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jannik Sinner
Courtesy: Social Media

विंबलडन 2025 के मेंस सिंगल्स फाइनल में इटली के उभरते सितारे यानिक सिनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन के कार्लोस अल्काराज को हराकर खिताब अपने नाम किया. यह सिनर का पहला विंबलडन खिताब है और इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम हासिल किया. फाइनल मुकाबले में सिनर ने अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी. 

फाइनल मैच की शुरुआत में कार्लोस अल्काराज ने आक्रामक खेल दिखाते हुए पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया. उनकी तेज सर्विस और कोर्ट पर चुस्ती ने सिनर के लिए शुरुआती चुनौती पेश की. हालांकि, सिनर ने हार नहीं मानी और दूसरे सेट में अपनी रणनीति में बदलाव किया. उनकी शक्तिशाली सर्विस, सटीक ग्राउंड स्ट्रोक्स, और कोर्ट पर जबरदस्त कवरेज ने अल्काराज को दबाव में ला दिया. सिनर ने दूसरा, तीसरा और चौथा सेट 6-4 से जीतकर मैच को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया.

जोकोविच को हराकर फाइनल में बनाई थी जगह

यानिक सिनर की इस जीत का सफर आसान नहीं था. फाइनल से पहले उन्होंने 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को हराकर टेनिस जगत में सनसनी मचा दी थी. जोकोविच के खिलाफ उनकी जीत ने यह साबित कर दिया था कि सिनर अब टेनिस के दिग्गजों को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फाइनल में भी उन्होंने अपनी इस लय को बरकरार रखा और अल्काराज जैसे मजबूत खिलाड़ी को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया.

सिनर का उभरता सितारा

यानिक सिनर को लंबे समय से टेनिस का भविष्य माना जा रहा है और विंबलडन 2025 की इस जीत ने उनकी प्रतिभा पर मुहर लगा दी. सिनर की इस जीत ने इटली के लिए भी एक ऐतिहासिक पल रच दिया. वह पहले इटैलियन पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विंबलडन का मेंस सिंगल्स खिताब जीता.