भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बीजेपी जॉइन कर ली है. गुरुवार, 5 सितंबर को उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली. जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात के जामनगर से भाजपा विधायक हैं. खुद जडेजा ने अपनी पत्नी के लिए प्रचार किया था. इस साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. गुरुवार 5 सितंबर से शुरू हुई दलीप ट्रॉफी से भी उन्होंने ब्रेक लिया हुआ है. ऐसे में य सवाल उठ रहा है कि क्या जडेजा क्रिकेट से ज्याद सियासत पर ध्यान देने वाले हैं.
रवींद्र जडेजा का राजनीति की पिच उतरना ये संकेत दे रहा है कि अब शायद वे आने वाले दिनों में चुनाव भी लड़ें. गुजरात बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभाएं. इस बात की संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि जडेजा की क्रिकेट अब ज्यादा बची नहीं है. उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया है. वहीं वनडे टीम में जगह बनाना आसान नहीं रहा. कई नए खिलाड़ियों के आ जाने से उनका जगह सिर्फ टेस्ट टीम में बनता है. जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ कई बार चुनावी कैंपेन कर चुके हैं. वे इलेक्शन के दौरान रिवाबा के साथ बीजेपी का प्रचार करते हुए दिखे थे.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. उन्हें पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. वहीं गुरुवार से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में उन्हें एक टीम में चुना गया था. उन्हें भी पता है कि क्रिकेट करियर अब चलने वाला है नहीं तो अब राजनीति में हाथ आजमाया जाए.
बीजेपी इन दिनों पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है और जडेजा ने भी इसी अभियान के तहत पार्टी जॉइन की है. रिवाबा ने दोनों के मेंबरशिप सर्टिफिकेट की तस्वीरें पोस्ट की. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जडेजा गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें कि जडेजा ने भारत के लिए 72 टेस्ट मैच में 3036 रन बनाए, वहीं इस फॉर्मेट में 294 विकेट लिए. उन्होंने 197 वनडे मैच खेले, जिसमें 2756 रन और 220 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 2009 में टी-20 डेब्यू किया था. इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 74 मैच खेले. उन्होंने 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और 54 विकेट अपने नाम किए.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!