भारत को पहली बार में ही T20 वर्ल्ड कप जिताने वाली धोनी ब्रिगेड का कम्पलीट परफॉर्मेंस


Praveen Kumar Mishra
2025/09/24 12:05:05 IST

टीम इंडिया की जीत

    भारत ने 27 सितंबर 2007 को धोनी की कप्तानी में एक युवा टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.

Credit: @BCCI

आज के दिन जीता था वर्ल्ड कप

    टीम इंडिया को आज ही के दिन 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीते हुए 18 साल हो चुके हैं.

Credit: @BCCI

टीम का कंप्लीट परफॉर्मेंस

    इस वर्ल्ड कप में भारत के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था और ऐसे में आइए टीम इंडिया के कंप्लीट परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं.

Credit: @BCCI

गंभीर का प्रदर्शन

    टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत के लिए पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सबसे अधिक 227 रन बनाए थे.

Credit: X

धोनी का प्रदर्शन

    गंभीर के अलावा धोनी ने 154, युवराज सिंह ने 148, सहवाग ने 133, रॉबिन उथप्पा ने 113 और रोहित शर्मा ने 88 रन बनाए थे, जिसकी वजह से टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.

Credit: @BCCI

आरपी सिंह

    इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने कुल 12 विकेट चटकाए थे.

Credit: X

इरफान पठान

    आरपी के अलावा इरफान पठान ने 10 विकेट, हरभजन ने 7, श्रीसंत ने 6 और जोगिंदर शर्मा ने 4 विकेट अपने नाम किए थे.

Credit: X
More Stories