सरफराज खान ने ईरानी कप में धमाका किया है. रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया है. ईरानी कप 2024 का मैच रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमों के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है. मुंबई के बल्लेबाज सफराज खान ने एतिहासिक पारी खेली है. ईरानी कप में मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
इस मुकाबले में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. सरफराज ने लखनऊ के बीआरएसएबीवी एकाना स्टेडियम में आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने अपना दोहरा शतक बनाने के लिए 253 गेंदें लीं. इस दौरान सरफराज ने 23 चौके और 3 छक्के लगाए. ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका चौथा 200+ स्कोर है.
सरफराज खान से पहले मुबंई की टीम के किसी बल्लेबाज ने ईरानी कप में दोहरा शतक नहीं लगाया था. सरफराज ने रामनाथ पारकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1972 में 194* रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे ने 2010 में 191 रनों की पारी खेली थी. मुंबई के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री और प्रवीण आमरे ने ईरानी कप में दोहरे शतक लगाए हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा रेस्ट ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए किया. उनके दोहरे दोहरे शतक 1990 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ एक ही मैच में आए थे.
Sensational Sarfaraz 💪
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 2, 2024
He brings double delight to Mumbai 👌👌
A calm, composed, stroke-filled & magnificent knock 👏#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/aPJAetIwUb
सरफराज हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दो टेस्ट मैचों में से किसी में भी नहीं चुने जाने के बाद सरफराज लखनऊ में मुंबई के साथ जुड़ गए और आने वाले वर्षों में भारतीय टेस्ट सेटअप का हिस्सा बनने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पदार्पण किया. तीन टेस्ट खेले और तीन अर्धशतक बनाए, लेकिन विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी के कारण उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी.
सरफराज को कप्तान रहाणे का अच्छा साथ मिला. रहाणे 97 रन पर आउट हो गए, साथ ही तनुश कोटियन ने आठवें नंबर पर 64 रन की मजबूत पारी खेली। मुंबई का स्कोर 536/9 है.