IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट का चौथा दिन क्रिकेट के इतिहास में खास बन गया. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में टी-10 और टी-20 जैसी तेजी से रन बनाए. बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका था, इसलिए चौथे दिन भारतीय टीम को बल्लेबाजी का मौका मिला. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. आइए जानते हैं चौथे दिन की कुछ खास बातें.
Fastest team 50: 3 overs
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 30, 2024
Fastest team 100: 10.1 overs
Fastest team 200: 24.2 overs
India are quickly breaking records in Kanpur ⚡ https://t.co/HsK08w52Kr #INDvBAN
(where stats known) pic.twitter.com/BQI8hHoQeN
3. एशिया के सबसे तेज ऑलराउंडर बने जडेजा
आर जडेजा ने 3000 रन और 300 विकेट का डबल 74 मैचों में पूरा कर लिया, जिससे वह एशिया के सबसे तेज ऑलराउंडर बने. दुनिया में इस रिकॉर्ड को सबसे तेज इंग्लैंड के ईयान बॉथम (72 टेस्ट) ने हासिल किया था.
4. विराट कोहली ने पूरे किए 27 हजार रन
विराट कोहली ने 47 रन बनाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे किए. उन्होंने यह मुकाम 594 पारियों में हासिल किया, जो कि सबसे तेज है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (623 पारियां) के नाम था.
5. यशस्वी जायसवाल की 31 गेंदों पर फिफ्टी
यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 31 गेंदों में फिफ्टी लगाई, जिससे वे भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. उनसे पहले ऋषभ पंत (28 गेंद) और कपिल देव (30 गेंद) ऐसा कर चुके हैं.
6. भारत का सबसे कम ओवर में पारी घोषित की
भारत ने 34.4 ओवर में अपनी पहली पारी घोषित की, जो भारतीय टीम का सबसे कम ओवरों में पारी डिक्लेयर करने का रिकॉर्ड है. इससे पहले 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 89.4 ओवर में पारी घोषित की थी. खास बात यह रही कि भारत ने पारी में एक भी मेडन ओवर नहीं खेला, जो पिछले 85 सालों में पहली बार हुआ है.
7. रोहित शर्मा ने 2 छक्कों से की शुरुआत
कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के दूसरे ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए. वे टेस्ट पारी की पहली 2 गेंदों पर लगातार छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने. उनसे पहले यह रिकॉर्ड फोफी विलियम्स, सचिन तेंदुलकर, और उमेश यादव के नाम था.
8. एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट सिक्स
2024 में भारतीय टीम अब तक 96 टेस्ट छक्के लगा चुकी है, जो किसी भी टीम द्वारा एक साल में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 2022 में इंग्लैंड ने 89 छक्के लगाए थे.
चौथे दिन तक मैच की स्थिति क्या रही?
बांग्लादेश ने मोमिनुल हक के शतक की बदौलत पहली पारी में 233 रन बनाए. जवाब में भारत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 285 रन पर पारी घोषित की. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 26 रन बनाए, और वे अभी भी भारत के स्कोर से 26 रन पीछे हैं.