आईपीएल 2025 का ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. कई खिलाड़ियों पर पैसों को बारिश होने की उम्मीद है. टीम इंडिया के खिलाड़ी और केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऑक्शन से एक दिन पहले बल्ले से तबाही मचा दी है. अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराडर्स के कप्तान थे. श्रेयस अय्यर ने महज 47 गेंद में सेंचुरी लगा डाली है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई और गोवा के मैच में श्रेयस अय्यर ने तेज शतक ठोक दिया है. अय्यर ने मात्र 47 गेंदों में सेंचुरी लगाई है. मुंबई के लिए कप्तानी कर रहे अय्यर गोवा के खिलाफ अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने 57 गेंदों में 228 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 130 रन बनाए. अपनी पारी में अय्यर ने 11 चौके और 10 छक्के लगाए.
हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में मुंबई और गोवा का आमना-सामना हुआ. टॉस जीतकर गोवा के कप्तान दीपराज गांवकर ने मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मुंबई के दो बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली और टीम को बड़े टोटल तक लेकर गए. अय्यर ने हैदराबाद के गेंदाबाजी के धज्जी उड़ा दी. उन्होंने अपनी पारी में बाउंड्री की झड़ी लगा दी. उन्होंने 299.09 के स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 126 रन बनाए.
कल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है. इससे पहले श्रेयस अय्यर की इस पारी ने सभी फ्रेंचाइजियों की आंखें खोल दी है. केकेआर को छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. वह मार्की सेट 1 खिलाड़ियों के ग्रुप में हैं. नीलामी में अय्यर पर पैसों की बारिश होगी. कई टीम उनपर बोली लगाएगी. इस शतक के बाद उनपर कई टीमों की नजर होगी. श्रेयस ने अब तक आईपीएल में खेले गए 116 मैचों में 127.5 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3127 रन बनाए हैं. अय्यर के नाम आईपीएल में 21 अर्धशतक हैं.