Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला मुकाबला चल रहा है. टीम इंडिया ने दमदार गेंदबाजी के दम पर मुकाबले में पकड़ बना ली है. दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरे केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बढ़िया शुरुआत दिलाई. यशस्वी का पहला पारी में खाता नहीं खुला था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बढ़िया शुरुआत की है. वो 42 रन बना चुके हैं. जिसमें 5 चौके शामिल है. इस पारी में जायसवाल ने एक बढ़िया अपर कट शॉट खेला, जिस पर ऑस्ट्रेलिया के दर्शक भी झूम उठे.
शानदार अपर कट शॉट
यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ओवर में यह अपर कट शॉट खेला, जिस पर चौका आया. कमिंस भी इस शॉट को देखकर हैरान रह गए, क्योंकि जायसवाल ने बिना डरे बाउंसर पर बल्ला लगाया और गेंद को चौके के लिए भेज दिया. इस शॉट ने सचिन तेंदुलकर की याद दिलाई, जो अपने अपर कट शॉट के लिए पहचाने जाते हैं. उन्हीं के स्टाइल में जायसवाल ने यह शॉट मारा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Yashasvi Jaiswal 🤝 Sachin Tendulkar pic.twitter.com/kDf5Jl93at
— Johns (@JohnyBravo183) November 23, 2024
पर्थ टेस्ट का हाल
अगर पर्थ टेस्ट बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 150 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल का खाता नहीं खुला था. वो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं. पहली इनिंग में वो मिचेल स्टार्क के सामने आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में इस खिलाड़ी का जलवा दिखा है. उन्होंने पूरे दम खम के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना किया.
#YashasviJaiswal ಅವರ ಸೊಗಸಾದ ಬೌಂಡರಿ.🏏
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) November 23, 2024
📺 ವೀಕ್ಷಿಸಿ Border-Gavaskar Trophy 2024 | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ #StarSportsKannada ದಲ್ಲಿ#AUSvINDOnStar #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/Bd6OJGes1w
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.