menu-icon
India Daily

IPL 2026: अगले साल आईपीएल में SRH बल्ले से ही नहीं गेंदबाजी से भी उगलेगी आग, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया नया बॉलिंग कोच

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Varun Aaron
Courtesy: X

Varun Aaron SRH: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. फ्रैंचाइजी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस खबर की पुष्टि करते हुए फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. 

वरुण आरोन अब "ऑरेंज आर्मी" के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे और गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. वह न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे, जिन्होंने 2025 सीजन में यह भूमिका निभाई थी. आरोन के अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता से SRH की गेंदबाजी इकाई को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.

आरोन का शानदार IPL करियर

वरुण आरोन ने अपने 11 साल के IPL करियर में 52 मैच खेले और 22.59 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 44 विकेट हासिल किए. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रैंचाइजियों के लिए अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा दिखाया. उनकी रफ्तार और स्विंग ने बल्लेबाजों को हमेशा चुनौती दी.

टीम की रणनीति में बदलाव

SRH ने इस नियुक्ति के साथ अपनी रणनीति को और मजबूत करने का इरादा जताया है. "वरुण आरोन ऑरेंज आर्मी परिवार का हिस्सा बन गए हैं और 2016 IPL विजेता टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में टीम में शामिल हो गए हैं,". प्रशंसकों को उम्मीद है कि आरोन के मार्गदर्शन में SRH की गेंदबाजी इकाई और घातक होगी. IPL 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की तैयारियां जोरों पर हैं. वरुण आरोन की कोचिंग में युवा और अनुभवी गेंदबाजों का मिश्रण नए आयाम स्थापित कर सकता है.