नई दिल्ली: आईपीएल 2026 में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने होम मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेलेगी. पिछले साल टीम के विजय जुलूस के दौरान हुई भयंकर भीड़ दुर्घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है. अब अगले सीजन में RCB अपने घरेलू मैच नवी मुंबई के डीवाई. पाटिल स्टेडियम और रायपुर के शाहीन वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेलेगी.
सूत्रों के अनुसार RCB अपने पांच मैच नवी मुंबई में और दो मैच रायपुर में खेलेगी. फ्रेंचाइजी ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक कर इस व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है. यह फैसला खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. बता दें कि आईपीएल 2025 की जीत के बाद बेंगलुरु में भगदड़ मच गई थी और 11 लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में अब टीम ने अलग मुकाबले कराने का फैसला किया है.
बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिछले साल 4 जून को हुई भीड़ दुर्घटना के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी नहीं कर रहा है. इस हादसे में 11 लोगों की मौत और लगभग 50 लोग घायल हुए थे. न्यायाधीश जॉन माइकल डी’कुन्हा की रिपोर्ट में इस स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए “अत्यंत असुरक्षित” बताया गया है.
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने स्टेडियम में क्रिकेट वापस लाने के लिए कई प्रयास किए. हाल ही में राज्य सरकार के साथ बैठक भी हुई थी. हालांकि, राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विजय हजारे ट्रॉफी मैचों के आयोजन की अनुमति नहीं दी और मैच बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिफ्ट कर दिए गए.
अब आईपीएल के मुकाबले भी बेंगलुरु में होते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि होने अभी बाकी है. ऐसे में देखना होगा किया क्या बेंगलुरु का नया ठिकाना रायपुर और नवी मुंबई होने वाला है.
वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने घरेलू मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. पिछले साल IPL अध्यक्ष अरुण धुमल ने चेतावनी दी थी कि अगर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) चुनाव नहीं कराएगी तो RR के होम मैच वहां नहीं हो पाएंगे.