menu-icon
India Daily

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेश की चाल हुई फेल, ICC का BCB को करारा तमाचा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से इनकार किया था. ऐसे में अब आईसीसी ने दो टूक में करारा जवाब दिया और मुकाबले बाहर नहीं कराने कै फैसला किया है.

mishra
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेश की चाल हुई फेल, ICC का BCB को करारा तमाचा
Courtesy: X

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश की उस कोशिश पर विराम लगा दिया है, जिसमें वह भारत में अपने मैच खेलने से बचना चाहता था. लंबे समय से सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आईसीसी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल मैचों के स्थल में किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है.

आईसीसी की ओर से कराए गए स्वतंत्र सुरक्षा आकलन में यह बात सामने आई है कि भारत में बांग्लादेश टीम के लिए किसी भी तरह का सीधा या गंभीर खतरा नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा जोखिम को कम से मध्यम स्तर का बताया गया है, जो किसी भी बड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए सामान्य माना जाता है.

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर उठे विवाद पर भी विराम

बांग्लादेश की ओर से यह दावा किया गया था कि तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की मौजूदगी से सुरक्षा खतरा बढ़ सकता है. इसी आधार पर मैच भारत से बाहर कराने की मांग भी रखी गई थी. हालांकि, आईसीसी की रिपोर्ट में इस तरह की किसी भी आशंका को खारिज कर दिया गया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी का कहना है कि खिलाड़ियों, अधिकारियों और टीम स्टाफ सभी के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम मौजूद हैं और जरूरत पड़ने पर इन्हें और मजबूत किया जा सकता है.

कोलकाता और मुंबई में होंगे मैच

कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को भारत में लीग चरण के चार मैच खेलने हैं, जिनमें कोलकाता और मुंबई जैसे बड़े शहर शामिल हैं. सुरक्षा एजेंसियों के आकलन में इन शहरों को भी सुरक्षित माना गया है और किसी विशेष खतरे का संकेत नहीं मिला है.

बीसीबी के बयान से बदला रुख

पहले बांग्लादेश सरकार और खेल मंत्रालय की ओर से सख्त बयान दिए गए थे लेकिन बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपने ही बयान से पीछे हटना पड़ा. बीसीबी ने स्पष्ट किया कि आईसीसी की ओर से अभी तक मैचों को भारत से बाहर कराने को लेकर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है. हालांकि, बीसीबी ने यह जरूर दोहराया कि उसने टीम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी चिंता आईसीसी के सामने रखी है.

आईसीसी को अपने इंतजामों पर भरोसा

आईसीसी ने साफ कहा है कि उसे बीसीसीआई और भारत की स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों पर पूरा भरोसा है. भारत का रिकॉर्ड बड़े खेल आयोजनों को सुरक्षित तरीके से कराने का रहा है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी सुरक्षा योजना लगातार समीक्षा के तहत रहेगी.