वनडे क्रिकेट में इन 5 टीमों के खिलाफ शतक नहीं लगा पाए विराट कोहली
कोहली ने जड़े सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. वह अभी तक 53 शतक लगा चुके हैं. कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 50 से ज्यादा शतक लगाए हैं.
5 टीमों के खिलाफ शतक नहीं बना पाए कोहली
पांच टीमें ऐसी हैं, जिनके खिलाफ कोहली ने वनडे मैच तो खेला है, लेकिन वह शतक नहीं लगा पाए हैं. इनमें अफगानिस्तान, आयरलैंड, नीदलैंड्स, नेपाल और यूएई की टीमें शामिल रही हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 122 रन निकले हैं. वहीं, नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट ने दो वनडे खेले है, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक सहित 63 रन जड़े हैं.
2 वनडे मैच में 78 रन
आयरलैंड के खिलाफ विराट ने दो वनडे खेले हैं और इसमें उनके बल्ले से 78 रन निकले हैं. यूएई के खिलाफ कोहली ने सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है और इस दौरान उन्होंने 33 रन बनाए हैं.
नेपाल के खिलाफ नहीं की बल्लेबाजी
कोहली ने एक ODI मैच नेपाल के खिलाफ भी खेला है और उसमें उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. नेपाल भारत का पड़ोसी देश है.