menu-icon
India Daily

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में इतिहास रच सकते हैं श्रेयस अय्यर, धवन-विराट सभी छूट जाएंगे पीछे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट में 14 जनवरी, बुधवार को खेला जाना है. इस मुकाबले को दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शिखर धवन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

mishra
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में इतिहास रच सकते हैं श्रेयस अय्यर, धवन-विराट सभी छूट जाएंगे पीछे
Courtesy: BCCI (X)

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला श्रेयस अय्यर के लिए बेहद खास हो सकता है. इस मैच में अय्यर के पास ऐसा कारनामा करने का मौका है, जिससे वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा सकते हैं. श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की. 

इस मुकाबले में उन्होंने 47 गेंदों में 49 रनों की अहम पारी खेली और भारत की 301 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई. अय्यर इससे पहले अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए. फिटनेस हासिल करने के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलकर अपनी तैयारी साबित की.

फील्डिंग में भी छोड़ी छाप

अय्यर ने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने सटीक थ्रो से माइकल ब्रेसवेल को रन आउट किया और कुलदीप यादव की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स का शानदार कैच भी लपका.

3000 वनडे रन से सिर्फ 34 रन दूर

श्रेयस अय्यर इस समय 68 वनडे पारियों में 2966 रन बना चुके हैं. उन्हें 3000 वनडे रन पूरे करने के लिए सिर्फ 34 रनों की जरूरत है. अगर अय्यर दूसरे वनडे में यह आंकड़ा छू लेते हैं, तो वह मात्र 69 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे और शिखर धवन, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.

सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • शिखर धवन - 72 पारियां
  • विराट कोहली - 75 पारियां
  • केएल राहुल - 78 पारियां
  • नवजोत सिंह सिद्धू - 79 पारियां
  • सौरव गांगुली - 82 पारियां

मिडिल ऑर्डर की मजबूत रीढ़ बने अय्यर

पिछले कुछ वर्षों में श्रेयस अय्यर भारत की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की रीढ़ बनकर उभरे हैं. 2023 वनडे विश्व कप में उन्होंने 11 मैचों में 530 रन बनाए और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. 

इसके अलावा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी अय्यर शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 5 मैचों में 243 रन बनाए और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया.

Topics