menu-icon
India Daily

गौतम गंभीर के गेम प्लान ने दिलाई जीत! भारतीय टीम ने कर दिया रिकॉर्डतोड़ रनचेज

यह जीत भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई, क्योंकि सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत लिया था, जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs AUS
Courtesy: X-BCCI

होबार्ट: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की है . रविवार को होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली . 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे, जिनमें टिम डेविड की विस्फोटक 74 रनों की पारी अहम रही . भारत ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा 19.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया, जिसमें 9 गेंदें शेष रह गईं .

यह जीत भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई, क्योंकि सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत लिया था, जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था . अब नजरें चौथे टी20 पर हैं, जो 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा

टीम में तीन बड़े बदलाव, तीनों ने किया कमाल

भारतीय टीम प्रबंधन ने इस मैच से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए, जो पूरी तरह सफल रहे . अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया, जबकि हर्षित राणा, संजू सैमसन और कुलदीप यादव को बाहर बिठाया गया . यह रणनीति सोने पर सुहागा साबित हुई .

अर्शदीप सिंह ने गेंद से शानदार शुरुआत की, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले से नाबाद 49 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 23 गेंदों का सामना किया . जितेश शर्मा ने भी नाबाद 22 रनों का योगदान दिया, जो 13 गेंदों पर आया .इन तीनों की जोड़ी ने अंतिम विकेट के लिए नाबाद 43 रनों की साझेदारी निभाई, जो चेज को आसान बनाने में अहम रही.

खास बात यह रही कि वॉशिंगटन सुंदर को रनचेज में जितेश शर्मा और शिवम दुबे से ऊपर बैटिंग के लिए भेजा गया. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव का ये प्लान काम आया. चेज के दौरान भारत की शुरुआत अच्छी रही . अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज में 30 रन जोड़े, लेकिन नाथन एलिस ने उन्हें जल्दी आउट कर दिया . फिर सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और अन्य बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे योगदान देकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया .

भारतीय टीम ने बना दिया ये रिकॉर्ड
 
टीम इंडिया ने बेलेरीव ओवल में सबसे बड़ी रेनचेज किया. इससे पहले आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 177 रनों का टारगेट चेज किया था. अब भारत ने आयरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.