menu-icon
India Daily

एशिया कप को कैंसिल कर BCCI कराएगी आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले! जानें कब खेला जाएगा टूर्नामेंट

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में इसके बचे हुए मुकाबले सितंबर में कराए जा सकते हैं.

IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है. इस स्थिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बड़े फैसले लेने के लिए मजबूर किया है. खबर है कि BCCI अब अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप को रद्द कर इस समय का उपयोग IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों को पूरा करने के लिए कर सकता है. 

यह फैसला तब लिया गया, जब गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच हवाई हमले की चेतावनी के कारण बीच में रद्द करना पड़ा. ऐसे में भारत इस सीजन को सितंबर में पूरा कर सकता है और इंग्लैंड दौरे के बाद इसे पूरा किया जा सकता है.

IPL 2025 का निलंबन और तनाव की वजह

IPL 2025 में अभी 16 मैच बाकी हैं, जिनमें लीग स्टेज के 12 और चार प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं. 8 मई को पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिसके जवाब में भारत ने अपनी हवाई रक्षा प्रणाली से इन्हें नाकाम कर दिया. यह तनाव 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. 

एशिया कप पर BCCI का रुख

भारत को जून में इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रवाना होना है. इसके बाद अगस्त में बांग्लादेश दौरे और सितंबर में एशिया कप में हिस्सा लेने का कार्यक्रम था. हालांकि, मौजूदा तनाव को देखते हुए BCCI ने एशिया कप में भारत की भागीदारी को पूरी तरह खारिज कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, BCCI इस समय का उपयोग IPL 2025 के बाकी मैचों को आयोजित करने के लिए कर सकता है, ताकि टूर्नामेंट को पूरा किया जा सके. यह फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव के जल्द कम होने की संभावना न देखते हुए लिया गया है.

IPL के लिए अगस्त-सितंबर का प्लान

BCCI के सामने सबसे बड़ी चुनौती IPL 2025 को सुरक्षित और समय पर पूरा करना है. अगर भारत में स्थिति सामान्य नहीं होती, तो टूर्नामेंट को विदेश में स्थानांतरित करने पर विचार किया जा सकता है. अगस्त-सितंबर का समय इसलिए चुना गया है क्योंकि इस दौरान भारतीय टीम का कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं है. BCCI इस समय का उपयोग करके बाकी 16 मैचों को आयोजित करने की योजना बना रहा है.

Topics