menu-icon
India Daily

Delhi-NCR के इन 4 जगहों पर धूमधाम से मनाया जाएगा Christmas, पार्टनर और दोस्तों संग बना लें प्लान

Christmas 2024 Delhi-NCR Events: जानें दिल्ली-एनसीआर के कुछ पास के बेहतरीन स्पॉट्स के बारे में, जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ जा सकते हैं और अपनी क्रिसमस छुट्टियों का पूरा मजा ले सकते हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
Delhi-NCR के इन 4 जगहों पर धूमधाम से मनाया जाएगा Christmas, पार्टनर और दोस्तों संग बना लें प्लान
Courtesy: Freepik

Christmas 2024 Delhi-NCR Events: क्रिसमस का जश्न शुरू हो चुका है और दिल्ली-NCR में हर जगह त्योहार की धूम मची हुई है. अगर आप भी क्रिसमस की शॉपिंग करना चाहते हैं या फिर प्लम केक और मुल्ड वाइन का स्वाद चखना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ शानदार इवेंट्स की लिस्ट है. तो तैयार हो जाइए और इन इवेंट्स को अपने कैलेंडर में मार्क कर लीजिए

क्रिसमस वंडरलैंड

विंटर और क्रिसमस का जादू इस वंडरलैंड में आपको मिलेगा, जहां आपको मिलेगा इंटरएक्टिव एक्टीविटी, शॉपिंग और टेस्टी ट्रीट्स
तारीख: 13, 14, 15 और 20, 21, 22 दिसंबर
स्थान: रिपब्लिक ऑफ जूफारी, दिल्ली
समय और एंट्री: सुबह का स्लॉट (12 से 3 बजे): ₹3,000. शाम का स्लॉट (5 से 8 बजे): ₹3,500

दस्तकार विंटर मेला

आप चाहें तो दिल्ली के छतरपुर में होने वाला दस्तकार विंटर मेला को भी अटेंड कर सकते हैं. यहां टेस्टी डिशेज और और विंटर ट्रीट्स का आनंद ले सकते हैं.
तारीख: 12 से 23 दिसंबर
स्थान: नेचर बाजार, छतरपुर, दिल्ली
समय: 11 बजे से 7 बजे तक
एंट्री: ₹40

तमन्ना विंटर कार्निवल

तमन्ना विंटर कार्निवाल में क्रिसमस परेड और कैरोल्स का आनंद लें सकते हैं. ऐसे में यहां क्रिसमस पर यहां जाना बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
तारीख: 14 दिसंबर
स्थान: ब्रिटिश हाई कमीशन का रेजिडेंस, नई दिल्ली
समय: 10 बजे से 6.30 बजे तक
एंट्री: फ्री

द सोरबेट सोइरी क्रिसमस मार्केट 2024

दिल्ली के फेवरेट सुन्दर नर्सरी में यह इवेंट आपके लिए एक खास दिन लेकर आएगा. यहां शॉपिंग, म्यूजिक, फूड, गेम्स, फिटनेस सेशन्स और बहुत कुछ होगा.
तारीख: 20 और 21 दिसंबर
स्थान* सुन्दर नर्सरी, दिल्ली
समय: 10 बजे से 9 बजे तक
एंट्री: फ्री