menu-icon
India Daily

दिल्ली वालों पर कुदरत का कहर, जहरीली हवा के साथ कड़ाके की ठंड का कर रहे सामना

Delhi Weather: दिल्ली में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं ने दिल्ली के मौसम को प्रभावित किया है. 9 दिसंबर को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे की चादर छाई रही.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
 Delhi Weather
Courtesy: Social Media

Delhi Weather: दिल्ली में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. जहरीली हवा और प्रदूषण का सामना कर रही दिल्ली में अब ठंड ने भी दस्तक दे दी है. इस बदलाव के पीछे हवा का बड़ा योगदान है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं ने दिल्ली के मौसम को प्रभावित किया है.

सोमवार को दिल्ली में कोहरा इतना घना था कि कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. पाकिस्तान के पंजाब और अमृतसर में लंबे समय से घने कोहरे का प्रभाव था, जो अब दिल्ली तक पहुंच गया है. 9 दिसंबर को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे की चादर छाई रही.

प्रदूषण और ठंड का बढ़ता असर

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 253 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि तापमान में गिरावट और कोहरे के कारण हवा में प्रदूषण के कण ठहर जाते हैं, जिससे AQI खराब हो रहा है. हालांकि, इस हफ्ते के अंत तक हवा के बहने से स्थिति में कुछ सुधार की उम्मीद है.

अक्टूबर और नवंबर में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

भारत में इस साल मौसम ने चौंकाने वाले बदलाव दिखाए हैं. 1901 के बाद पहली बार अक्टूबर सबसे गर्म महीना रहा. इस दौरान औसत तापमान सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, नवंबर भी अपेक्षाकृत गर्म रहा, जबकि आमतौर पर इस समय ठंड का अनुभव होता है.

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर और पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली के तापमान को नीचे गिराने में सहायक होती हैं. हालांकि, इस बार इन हवाओं का प्रभाव कम दिखाई दिया. सोमवार को इन हवाओं का असर महसूस हुआ, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

दिल्ली का बदलता मौसम 

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं तेज हो सकती हैं, जिससे प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आ सकती है. लेकिन, फिलहाल कोहरे और ठंड ने दिल्लीवासियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

दिल्ली में मौसम का यह बदलाव प्रदूषण और ठंड दोनों के लिए जिम्मेदार है. कोहरे और जहरीली हवा ने आम लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. अब सबकी नजरें मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर हैं कि कब हवा की गति तेज होगी और AQI में सुधार आएगा.