menu-icon
India Daily

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, देवदत्त पडिक्कल आईपीएल के पूरे सीजन से हुए बाहर, मयंक अग्रवाल की हुई एंट्री

IPL 2025 Devdutt Padikkalbatter ruled out: आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं.

Gyanendra Tiwari
IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, देवदत्त पडिक्कल आईपीएल के पूरे सीजन से हुए बाहर, मयंक अग्रवाल की हुई एंट्री
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Devdutt Padikkalbatter ruled out: आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. यह खबर ऐसे समय में आई है जब आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर बनी हुई है, और प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से खड़ी है. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को आरसीबी ने साइ किया है.

इस सीजन में पडिक्कल ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैचों में 150.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 247 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े और आईपीएल करियर की अपनी अब तक की सबसे प्रभावशाली फॉर्म दिखाई. लेकिन दुर्भाग्यवश चोट के चलते उनका सीजन अधूरा रह गया.

मयंक अग्रवाल को मिला मौका

देवदत्त की अनुपस्थिति में आरसीबी ने अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है. मयंक का आईपीएल अनुभव काफी लंबा है, जिसमें उन्होंने 127 मैच खेलते हुए एक शतक और 13 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. मयंक ने अपने करियर की शुरुआत भी आरसीबी से ही की थी, और अब एक बार फिर वे उसी टीम में लौटे हैं.

आईपीएल 2024 में मयंक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने केवल 4 मैचों में 64 रन बनाए थे. पिछले ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, पर इस बार आरसीबी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है. अब देखना होगा कि क्या मयंक अहम मौकों पर टीम के लिए उपयोगी साबित हो पाते हैं.

Topics