IPL 2025: कायरन पोलार्ड ने नमन धीर को कैसे बनाया एक अच्छा फिनिशर, युवा खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा
IPL 2025, MI vs DC: मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में नमन धीर ने 8 गेदों पर 24 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने अब अपनी इस फिनिशिंग क्षमता का श्रेय कायरन पोलार्ड को दिया है.
IPL 2025, MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 59 रनों की शानदार जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. इस मैच में सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रनों की पारी ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन युवा बल्लेबाज नमन धीर की 8 गेंदों में 24 रनों की तूफानी पारी ने भी सबका ध्यान खींचा. नमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड और कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया.
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 180/5 का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर में आखिरी दो ओवरों में सूर्यकुमार और नमन की जोड़ी ने 48 रन जोड़े, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. नमन ने केवल 8 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के थे. उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने दिल्ली के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया और मुंबई को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
पोलार्ड और हार्दिक की सलाह
मैच के बाद नमन धीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कायरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की सलाह ने उनकी बल्लेबाजी को निखारा है. नमन ने कहा, "मैं हर दिन पोलार्ड सर से बात करता हूं. उन्होंने मुझे सिखाया कि गेंद को ताकत से मारने की बजाय टाइमिंग पर ध्यान देना चाहिए. यह हम नेट्स में रोज प्रैक्टिस करते हैं." नमन ने यह भी बताया कि सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की साझेदारी ने पारी को स्थिरता दी, जिसके बाद वह और सूर्यकुमार खुलकर बल्लेबाजी कर सके. पोलार्ड के अनुभव और हार्दिक की रणनीति ने नमन को दबाव में शांत रहना सिखाया.
पोलार्ड का अनुभव बना गेम-चेंजर
नमन ने बताया कि पोलार्ड ने उन्हें धीमी पिच पर सही शॉट्स चुनने की कला सिखाई. इस मैच में वानखेड़े की पिच धीमी थी और गेंद टर्न कर रही थी, लेकिन नमन ने पोलार्ड की सलाह को अपनाते हुए सटीक शॉट्स खेले. उन्होंने कहा, "पोलार्ड सर का अनुभव मेरे लिए बहुत बड़ा सबक है. वह मुझे हर स्थिति में गेंद को सही तरीके से खेलने की सलाह देते हैं."
और पढ़ें
- IPL 2025 GT vs LSG Playing 11: क्या ऋषभ पंत को बाहर करेगी लखनऊ? जानें गुजरात बनाम एलएसजी मुकाबले में कैसा होगी प्लेइंग 11
- MI vs DC: दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या से हुई बड़ी गलती, अंपायर ने दिया नो-बॉल तो करने लगे बहस
- IPL 2025, GT vs LSG: अहमदाबाद में गिल और पंत होंगे आमने-सामने, जानें कब और कहां देखें जोरदार टक्कर