menu-icon
India Daily

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या को 'दोहरा झटका', BCCI ने ठोका जुर्माना, आशीष नेहरा के खिलाफ भी एक्शन

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को दोहरा झटका लगा है क्योंकि पहले उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद हार्दिक पर स्लो ओवर रेट की वजह से फाइन लगाया गया है. गुजरात के कोच आशीष नेहरा पर भी जुर्माना लगाया गया है.

mishra
Hardik Pandya
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात के कोच आशीष नेहरा पर बीसीसीआई ने सख्त कार्रवाई की है. बारिश से प्रभावित इस मैच में धीमी ओवर गति और खेल की भावना के खिलाफ व्यवहार के लिए दोनों पर जुर्माना लगाया गया है. 

बता दें कि दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया और इस मैच में अंत में गुजरात ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया. इसी के साथ ने अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

हार्दिक पांड्या पर भारी जुर्माना

मुंबई इंडियंस की टीम को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया. यह इस सीजन में उनकी दूसरी ऐसी गलती थी. इसके चलते कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है. इतना ही नहीं, मुंबई की प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर और कॉन्कशन सब्स्टीट्यूट शामिल हैं, पर भी 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना ठोका गया है.

धीमी ओवर गति की सजा मैदान पर भी भुगतनी पड़ी. आखिरी ओवर में मुंबई को केवल चार फील्डर ही 30 गज के घेरे के बाहर रखने की अनुमति दी गई, जिसके कारण डीएलएस मेथड से मिले लक्ष्य का बचाव करना और मुश्किल हो गया. हार्दिक ने मैच के बाद अपनी गलती स्वीकार की और आखिरी ओवर को "गुनाह" करार दिया.

आशीष नेहरा भी नहीं बचे

गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा भी बीसीसीआई के निशाने पर आए. उन पर खेल की भावना के खिलाफ व्यवहार के लिए 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया है. बीसीसीआई के अनुसार, नेहरा ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल 1 के उल्लंघन को स्वीकार किया, जो खेल की भावना के खिलाफ आचरण से संबंधित है.

Topics