India Daily Webstory

‘धर्मो रक्षति रक्षता', भारतीय क्रिकेटरों का सेना को सलाम


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/05/07 11:08:51 IST
वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग

    वीरेंद्र सहवाग ने लिखा – 'धर्मो रक्षति रक्षत, जय हिंद की सेना'.

India Daily
Credit: social media
सुरेश रैना

सुरेश रैना

    रैना ने कहा, सेना का हर एक सर्जिकल वार हमारे लिए गर्व की बात है. 'जय हिंद, वंदे मातरम्'. उनके पोस्ट को लाखों लाइक्स मिले.

India Daily
Credit: social media
कोच गौतम गंभीर

कोच गौतम गंभीर

    गंभीर ने साफ लिखा – 'जो हमारे निर्दोष नागरिकों को मारते हैं, उन्हें अब जवाब मिल गया है. अब की बार शांत नहीं बैठेंगे.'

India Daily
Credit: social media
वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद

    पूर्व तेज गेंदबाज प्रसाद ने लिखा – 'देश की रक्षा करने वालों को हमारा सैल्यूट. यह सिर्फ हमला नहीं, न्याय था.'

India Daily
Credit: social media
आरपी सिंह

आरपी सिंह

    आरपी सिंह ने लिखा – 'भारतीय सेना ने फिर दिखा दिया कि हम किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम हैं.'

India Daily
Credit: social media
वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती

    वरुण ने लिखा – '26 मासूमों की जान का बदला मिला. यह सिर्फ हमला नहीं, दिलों का सुकून है.'

India Daily
Credit: social media
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा

    पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा – 'भारत शांति चाहता है, पर अगर ललकारा गया तो जवाब देना भी जानता है.'

India Daily
Credit: social media
सेना का मैसेज – 'Justice is Served'

सेना का मैसेज – 'Justice is Served'

    ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना ने वीडियो जारी कर कहा – 'न्याय हो चुका है'. क्रिकेटरों की ये प्रतिक्रियाएं देश के जज्बे की गवाही हैं.

India Daily
Credit: social media
More Stories