menu-icon
India Daily

IPL 2025 Final: पंजाब और बेंगलुरु के बीच पहले खिताब के लिए होगी टक्कर, कब-कहां और कैसे देखें श्रेयस-पाटीदार की जंग

IPL 2025 Final Live Streaming: आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब और बेंगलुरु की टीम आमने-सामने हैं. दोनों टीमें अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले को आप लाइव कहां पर देख सकते हैं.

Shreyas Iyer Rajat Patidar
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Final Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपनी 17 साल की ट्रॉफी की भूख मिटाने के लिए आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें पहली बार IPL की ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगी. 

जहां पंजाब ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन के बाद क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं बेंगलुरु ने क्वालीफायर 1 में पंजाब को ही मात देकर अपनी दावेदारी पक्की की. 

दोनों टीमों का शानदार सफर

पंजाब किंग्स, कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में, पूरे सीजन में स्थिर और मजबूत रही. भले ही उन्हें क्वालीफायर 1 में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार से उबरते हुए क्वालीफायर 2 में मुंबई को धूल चटाई. पंजाब की ताकत उनकी निरंतरता रही, क्योंकि उन्होंने कभी भी लगातार दो मैच नहीं गंवाए. दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया. 

कब और कहां देखें मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए पंजाब और बेंगलुरु 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. फैंस इस रोमांचक मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इस मैच को अपने मोबाइल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के एप्प और वेबसाइट पर होगी.

अहमदाबाद का मौसम

अहमदाबाद में रविवार को एलिमिनेटर मैच के दौरान बारिश ने खलल डाला था, और मंगलवार दोपहर के लिए भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, Accuweather.com के अनुसार, शाम को मौसम साफ रहेगा, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के होने की उम्मीद है. दिन में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जो शाम तक 27 डिग्री तक ठंडा हो जाएगा.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI

प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार व्यशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली, फिलिप सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल.

Topics