menu-icon
India Daily

IPL 2025 Final: विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप जीतने का मौका, फाइनल में बनाने होंगे इतने रन

आईपीएल 2025 में कोहली ने 14 मुकाबलों में 55.82 की औसत और 146.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 614 रन बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025 Final RCB vs PBKS
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 का फाइनल आज 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला जाएगा. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली के पास खिताब जीतने का एक और मौका है. इस महामुकाबले में सभी की नजरें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी हैं, जो न केवल अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब हैं, बल्कि ऑरेंज कैप की रेस में भी दमदार दावेदारी पेश कर रहे हैं. 

विराट कोहली ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में लगभग हर बड़ा खिताब अपने नाम किया है. विश्व कप चैंपियंस ट्रॉफी और कई द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले कोहली की ट्रॉफी कैबिनेट में केवल आईपीएल ट्रॉफी की कमी खल रही है.

आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी  लेकिन हर बार खिताब से चूक गई. अब 2025 में कोहली के पास न केवल अपनी टीम को पहली ट्रॉफी दिलाने का मौका है, बल्कि व्यक्तिगत रूप से ऑरेंज कैप जीतकर इतिहास रचने का अवसर भी है.

ऑरेंज कैप की रेस में कोहली

आईपीएल 2025 में कोहली ने 14 मुकाबलों में 55.82 की औसत और 146.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 614 रन बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 15 मैचों में 54.21 की औसत और 156.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 759 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं. कोहली को सुदर्शन को पछाड़ने के लिए फाइनल में कम से कम 145 रनों की पारी खेलनी होगी जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर असंभव नहीं है.
 

Topics