menu-icon
India Daily

IPL 2024: कब लौटेंगे विराट कोहली, वापसी को लेकर RCB ने दी बड़ी अपडेट

IPL 2024: विराट कोहली कब वापसी करेंगे ये जानने के लिए उनके फैंस बेचैन हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने के बाद से कोहली कहीं भी नहीं दिखे हैं. आईपीएल शुरू होने में भी अब बस कुछ ही दिन बचे हैं.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Virat Kohli

IPL 2024: विराट कोहली की वापसी का पूरा देश इंतजार कर रहा है. लंबे समय से मैदान से गायब विराट को एक बार फिर से एक्शन में देखने के लिए फैंस बेताब हैं. बेटे अकाय के जन्म के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि वो जल्द ही मैदान में लौटने वाले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से अपना नाम वापस लेने के बाद कोहली आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी के लिए खेलेंगे. 

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कैम्प ज्वाइन कर सकते हैं. तारीख 19 मार्च होगा, क्योंकि इस दिन टीम का 'अनबॉक्स' शो होगा. कोहली आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में दिखाई दिए थे. इसके बाद कथित तौर पर वह लंदन की सड़कों पर दिखाई दिए थे. हालांकि ये बात अभी तक टीम ने कंफर्म नहीं की है.

आईपीएल खेलेंगे या नहीं ? 

विराट कोहली आईपीएल खेलेंगे या नहीं अभी तक इस बात को लेकर भी कोई बयान नहीं आया है. आरसीबी की मैनेजमेंट ने कोई जानकारी नहीं दी है कि कोहली इस आईपीएल सीजन में कब टीम के साथ जुड़ेंगे. टूर्नामेंट बहुत करीब है और वह किसी भी तरह से कहीं दिखाई नहीं दिए हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप टीम से होंगे बाहर?

आईपीएल 2024 के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.  इससे पहले टीम में जगह बनाने के लिए विराट कोहली को अपने को साबित करना होगा. टीम सलेक्शन से पहले सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. जो बात निकल कर आ रही है उसके मुताबिक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप में पिच धीमी होगी. सेलेक्टर्स को डर है कि इन पिचों पर कोहली उस तेजी से रन नहीं बना पाएंगे, इसलिए उनकी जगह किसी पावर हिटर को टीम में मौका दिया जाए.