menu-icon
India Daily

जल्द दादा बनने वाले हैं नागार्जुन! नागा चैतन्य के बच्चे की मां बनने वाली हैं शोभिता धूलिपाला

शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य को लेकर प्रेग्नेंसी की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं. इन अफवाहों पर अब नागार्जुन का रिएक्शन सामने आया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Sobhita Dhulipala Pregnancy -India Daily
Courtesy: Social Media

शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य की शादी को एक साल से भी कम समय हुआ है, लेकिन इस कपल को लेकर लगातार प्रेग्नेंसी की अफवाहें सामने आ रही हैं. दिसंबर 2024 में शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज है कि शोभिता जल्द मां बनने वाली हैं. हाल ही में एक बार फिर इन अफवाहों ने जोर पकड़ा, जिसके बाद अब नागार्जुन का बयान चर्चा में आ गया है.

एक इंटरव्यू के दौरान नागार्जुन से पूछा गया कि क्या उन्हें पिता से दादा बनने का प्रमोशन मिलने वाला है. इस सवाल पर एक्टर कुछ पल के लिए रुके और हल्की मुस्कान के साथ हंसते नजर आए. जब उनसे दोबारा पूछा गया कि सोशल मीडिया पर चल रही प्रेग्नेंसी की खबरों में कितनी सच्चाई है, तो उन्होंने कहा कि जब सही समय आएगा तो मैं आपको बता दूंगा. नागार्जुन ने न तो इन खबरों की पुष्टि की और न ही इनकार किया, लेकिन उनके इस जवाब ने चर्चाओं को और हवा दे दी.

मां बनने वाली हैं शोभिता धूलिपाला

नागार्जुन के बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने कपल को बधाइयां देना शुरू कर दिया. हालांकि शोभिता और नागा चैतन्य की तरफ से अब तक इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. दोनों पहले भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चुप्पी बनाए रखते आए हैं.

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला के रिश्ते की खबरें सबसे पहले साल 2022 में सामने आई थीं. दोनों को हैदराबाद में एक साथ देखा गया था, जिसके बाद डेटिंग की चर्चाएं शुरू हो गईं. बाद में लंदन में छुट्टियां मनाते हुए भी इस कपल को देखा गया, जिससे अफवाहें और मजबूत हो गईं. हालांकि दोनों ने अगस्त 2024 में सगाई के बाद ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया.

दिसंबर 2024 में हुई थी नागा चैतन्य और शोभिता की शादी

नागा चैतन्य और शोभिता ने 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की थी. इस समारोह में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. शादी के बाद से यह कपल कम ही सार्वजनिक रूप से नजर आया है और अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रख रहा है.

नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ये माया चेसावे के सेट पर हुई थी. कई सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने 2017 में शादी की, लेकिन 2021 में अलग होने की पुष्टि कर दी थी.