menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: पहले अंडर-19 में कहर बरपाया, अब MI के लिए डेब्यू, कौन है यह 17 साल का नया स्टार

IPL 2024: आईपीएल के 7वें मुकाबले में SRH और MI की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में मुंबई के लिए क्वेना मफाका ने डेब्यू किया है. 

auth-image
India Daily Live
Kwena Maphaka

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है.  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे इस मकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए 17 साल के क्वेना मफाका ने डेब्यू किया. मफाका साउथ अफ्रीका से आते हैं. उन्हें टीम ने दिलशान मदुशंका की जगह टीम में शामिल किया है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अंडर 19 विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा शिकार किए थे, अब वो आईपीएल में अपनी धारदार गेंदबाजी से जलवा दिखाने को तैयार हैं.

मुकाबले में नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी पैट कमिंस की SRH पहले गेंदबाजी कर रही है. यह दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हरकर आ रही हैं. दोनों को इस सीजन पहली जीत का इंतजार है. 

सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी

क्वेना मफाका आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने 17 साल 354 दिन की उम्र में मुंबई के लिए पहला मैच खेला. इस लिस्ट में नंबर एक पर मुजीब उर रहमान हैं, जिन्होंने साल 2018 में पंजाब किंग्स के लिए 17 साल 11 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. तीसरा नंबर पर संदीप लामिछाने हैं, जिन्होंने 2018 में दिल्ली के लिए 17 साल 283 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.

आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी

17 वर्ष, 11 दिन - मुजीब उर रहमान (PKBS बनाम DC, 2018)
17 वर्ष, 283 दिन - संदीप लामिछाने (DC बनाम RCB, 2018)
17 वर्ष, 354 दिन - क्वेना मफाका (MI बनाम SRH, 2024)
18 वर्ष, 103 दिन - नूर अहमद (GT बनाम RR, 2023)
18 वर्ष, 170 दिन - मिशेल मार्श (डेक्कन चार्जर्स बनाम आरसीबी, 2010)

IPL में MI के लिए डेब्यू करने वाले सबसे यंग खिलाड़ी

17 वर्ष, 353 दिन - रसिख सलाम बनाम डीसी, मुंबई डब्ल्यूएस, 2019
17 वर्ष, 354 दिन - क्वेना मफाका बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
18 वर्ष, 117 दिन - सौरभ तिवारी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2008
18 वर्ष, 232 दिन - मनीष पांडे बनाम केकेआर, कोलकाता, 2008
18 वर्ष, 342 दिन - डेवाल्ड ब्रेविस बनाम केकेआर, पुणे, 2022