menu-icon
India Daily

IPL 2024 Opening Ceremony: तिरंगा लेकर उतरे अक्की, चंद्रयान-3 की लैंडिंग भी दिखाई गई

IPL 2024 Opening Ceremony 2024 Live Updates: कुछ देर बाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने वाली है.

India Daily Live
 IPL 2024

IPL 2024 Opening Ceremony 2024 Live Updates: आज से आईपीएल 2024 का आगाज हो रहा है. RCB vs CSK के बीच मुकाबले से पहले चेपॉक स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग आगाज हुई है. जिसमें एआर रहमान, सोनू निगम और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ परफॉर्म ने शानदार फरफॉर्मेंस दी. ओपनिंग सेरेमनी के अंत में एआर रहमान ने ऑस्कर अवार्ड विनर सॉन्ग जय हो गया. इस पर फैंस खूब नाचे. इस तरह सेरेमनी समाप्त हुई.

सेरेमनी के दौरान इंडिया गेट, चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग भी दिखाई गई. एक थीम के जरिए इसका शानदार नजारा दिखाया गया है.

नीचे देखिए ओपनिंग सेरेमनी के लाइव अपडेट

चेपॉक स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शक पहुंचे हैं. अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ परफॉर्म ने सबसे पहले परफॉर्म किया. दोनों ने बढ़िया डांस किया और बाइक से पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया है.

अक्षय-टाइगर ने बॉलीवुड नंबर्स पर डांस से बिखेरा जलवा

अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ ने जय जय शिव शंकर आज मूड है भयंकर पर डांस किया. फिर देसी बॉयज बने. इसके बाद हरे राम राम पर डांस किया. फिर 90 के दशक के हिट गाने चुरा के दिल मेरा, बाला-बाला और सुनो गौर से दुनिया वालों पर परफॉर्म किया. 

नीती मोहन ने गाया बरसो रे मेघा

सेरेमनी के दौरान सिंगर नीती मोहन  ने बरसो रे मेघा गाया. यह सॉन्ग हिट रहा. इस दौरान खूब तालियां बजीं.

एआर रहमान ने मां तुझे सलाम गाया

एआर रहमान ने मां तुझे सलाम गाया. इस गाने से उन्होंने चेपॉक में समां बांध दिया.

मसक्कली-मसक्कली पर झूमे दर्शक

मोहित चौहान ने मसक्कली-मसक्कली गाकर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Image

सोनू निगम ने वंदे मातरम गाया

अक्षय-टाइगर के धमाकेदार डांस के बाद सोनू निगम ने वंदे मातरम से समा बांधां. उन्होंने बढ़िया परफॉर्मेंस दी.

अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ फरफॉर्म कर चुके हैं. अब सिंगर सोनू निगम और एआर रहमान अपनी आवाज से समा बांध रहे हैं.

 

 

एक घंटे तक चलेगी ओपनिंग सेरेमनी

ओपनिंग सेरेमनी CSK vs RCB मैच से 1 घंटा पहले होगी. जो पूरा एक घंटा तक चलेगी. इस दौरान सोनू निगम, एआर रहमान अपने गानों से स्टेडियम में समा बांधेंगे. 

खतरनाक स्टंट करेंगे अक्षय

अक्षय कुमार खतरनाक स्टंट करेंगे. वो तिरंगा लेकर तार के ऊपर से एंट्री करेंगे, जबकि टाइगर श्रॉफ और वह बाइक पर डांस करने वाले हैं.

DJ Axwell भी परफॉर्म करेंगे

इस बार खास बात ये है कि मुकाबले की एक पारी के बाद DJ Axwell परफॉर्म करेंगे. इस दौरान स्टेडियम की फ्लड लाइट्स बंद कर दी जाएगी, लेजर लाइट्स का शानदार नजारा भी दिखेगा. 

आप इस ओपनिंग सेरेमनी को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव होगी. आप जियो सिनेमा पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.