menu-icon
India Daily
share--v1

SRH vs MI: हैदराबाद में पहली जीत लेने उतरेंगी दोनों टीमें, पांड्या vs कमिंस की होगी जोरदार भिड़ंत

IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला होना है. जिसको दोनो ही टीमें जीतना चाहेंगी.

auth-image
India Daily Live
IPL 2024, MI vs SRH,

IPL 2024: SRH vs MI: आईपीएल का 8वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं. जहां हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी जबकि मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइट्ंस ने हराया था. 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का मुकाबला पेट कमिंस के नेतृत्व वाली हैदराबाद से होना है. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 12 में मुंबई तो 9 में हैदराबाद को जीत मिली है. जबकि 2020 के बाद अभी तक 7 मुकाबलों में से मुंबई के खाते में 5 मैच गए हैं जबकि हैदराबाद को 2 में जीत मिली है.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

सनराइजर्स हैदराबाद- राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मयंक मार्कंडेय, शाहबाज अहमद

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, ईशान किशन, टीम डेविड, जसप्रित बुमराह, पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस- संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टीम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रित बुमराह, ल्यूक वुड, इम्पैक्ट प्लयेर- डेवाल्ड ब्रेविस.

सनराइजर्स हैदराबाद- संभावित प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, इम्पैक्ट प्लेयर-अभिषेक शर्मा.

जयपुर में है अगला मुकाबला

इस मैच को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग शाम 7:30 बजें से होगी. लीग का अगला मुकाबला 28 मार्च (गुरुवार) को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.