menu-icon
India Daily

IPL 2024: घर में फिर दहाड़ेंगे MI के धुरंधर, RCB के सामने 2 चुनौतियां, कैसी होगी वानखेड़े की पिच?

IPL 2024, MI vs RCB: आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर होना है. पढ़िए पिच रिपोर्ट्स लेकर संभावित प्लेइंग 11 की डिटेल...

auth-image
Edited By: India Daily Live
MI vs RCB

IPL 2024, MI vs RCB: आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला शुरू होगा. इन दोनों ही टीमों ने इस सीजन निराश किया है. आरसीबी जहां 5 में से 4 मैच हार चुकी है, जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 4 में तीन मैच हारी है. आज दोनों ही टीमें इस सीजन अपनी दूसरी जीत की खोज में होंगी. 

अगर इतिहास की बात करें तो आरसीबी पर मुंबई इंडियंस भारी है. इन दोनों टीमों के बीच 32 मैच खेले गए हैं, जिनमें से MI ने 18 जीते, जबकि आरसीबी को 14 में जीत मिली. वानखेड़े के मैदान पर यह दोनों टीमें 9 दफा आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से 3 बार आरसीबी जबकि 6 बार मुंबई की टीम विजेता रही है. 

आरसीबी के सामने 2 बड़ी चुनौतियां क्या हैं? 

इस सीजन 5 में से चार मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोहित शर्मा को रोकने की होगी, जिन्होंने पिछले मैच में 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी. उस मैच में एमआई ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था. दूसरी सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग 11 चुनने की होगा, क्योंकि आरसीबी टाप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा है. आज कैमरून ग्रीन को बाहर करके विल जैक्स को मौका दिया जा सकता है.

कैसी है मुंबई के वानखेड़े मैदान की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कही जाती है. यहां का मैदान काफी छोटा है. अगर बल्लेबाज ने शुरुआती कुछ ओवर निकाल लिए तो यहां स्कोर 200 रन पार जाता है. इस मैदान पर आईपीएल के 111 मैच हुए हैं, जिनमें से 51 मैच पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि 60 मैच चेज करने वाली टीमों के नाम रहे. वानखेड़े का हाईएस्ट टीम स्कोर 235/1 है, जो RCB ने 2015 में MI के ही खिलाफ बनाया था. 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला जेराल्ड कूट्जी और जसप्रीत बुमराह.

इम्पैक्ट प्लेयर : आकाश मधवाल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-  फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन/विल जैक्स दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट प्लेयर : महिपाल लोमरोर.