menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंचेगी संजू सेना या फिर LSG मारेगी बाजी? जानें कैसी है इकाना स्टेडियम की पिच

IPL 2024, LSG vs RR: आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला राजस्थान और लखनऊ की टीम के बीच होना है. पढ़िए मैच से जुड़ी पूरी डिटेल

auth-image
India Daily Live
LSG vs RR

IPL 2024, LSG vs RR: आईपीएल 2024 में आज 2 मैच होना है. दूसरा मुकाबला इस सीजन की नंबर एक टीम राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होना है. यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लाइव होगा. इस सीजन जहां संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR  8 में से 7 मैच जीतकर नंबर 1 पर काबिज है, वहीं लखनऊ की टीम ने 8 में से 5 मैच जीतकर चौथे नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है. 

प्लेऑफ में पहुंचेगी राजस्थान रॉयल्स?

अगर आज राजस्थान जीतती है तो वो प्लेऑफ में एंट्री करने वाली पहली टीम बन जाएगी. केएल राहुल की कप्तानी में एलएसजीआज छठवीं जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. आईपीएल में यह टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं.  एक मैच लखनऊ जबकि तीन मैच राजस्थान ने जीते हैं.

कैसी होगी लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच?

लखनऊ की पिच स्पिनर्स को मदद करती है. यहां बॉल थोड़ा रुककर आती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों का जलवा भी दिखता है. वहीं अगर बल्लेबाज यहां बेखौफ अंदाज में खेलते हैं तो टीम कुछ फायदा मिल सकता है, क्योंकि पावरप्ले के बाद रन गति थम जाती है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी/मोहसिन खान, यश ठाकुर, इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक यादव

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, इम्पैक्ट प्लेयर- जोस बटलर